मल्टीमीडिया डेस्क। आस्था का महापर्व छठ पूजा 31 अक्टूबर गुरुवार से प्रारंभ हो रहा है। इसके लिए जोर – शोर से तैयारियां शुरू हो गई है। छठ महापर्व सूर्य की आराधना का पर्व है। इस अवसर पर लोग अपने मित्रों, इष्टजनों और सहजनों को विभिन्न तरीकों का उपयोग कर संदेश भेजते हैं। इन संदेशों में छठ पर्व के गुणगान के साथ बेहतर भविष्य की कामना शामिल होती है। अब एक नजर डालते हैं छठ के कुछ खास संदेशों पर।
1) इस छठ पूजा में जो तू चाहे वो तेरा हो
हर दिन खूबसूरत और रातें रोशन हों
कामयाबी चूमते रहे तेरे कदम हमेशा
छठ पूजा की बहुत बधाई हो
(2) बह उगा है सूरज, अर्घ्य सांझ को देना है
पूरे दिन हमें छठ मैया का नाम लेना है,
अगली सुबह जीवन में नई खुशहाली लाएगी,
छठ मैया आपके सब मनोरथ पूरे कर जाएगी।
3) कदुआ भात से होती है पूजा की शुरुआत,
खरना के दिन खाते हैं खीर में गुड़ और भात।
सांझ का अर्घ्य करता है, जीवन में शुभ शुरुआत
सुबह के अर्घ्य के साथ, पूरी हो आपकी हर मुराद।
(4) खुशियों का त्यौहार आया है
सूर्य देव से सब जगमगाया है
खेत खलिहान धन और धान
यूँ ही बानी रहे हमारी शान
छठ पूजा की शुभकामनाएँ
(5) कोई दुःख न हो
कोई ग़म न हो
कोई आंख भी नम न हो
कोई दिल किसी का तोड़े न
कोई साथ किसी का छोड़े
बस प्यार का दरिया बैठा हो
काश छठपूजा ऐसा हो
6) साथ घोड़ों के रथ पर सवार
भगवान सूर्य आये आपके द्वार
किरणों से भरे आपका घर संसार
छठ पर्व हो आपके लिए समृद्धि का त्यौहार
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ