भारतीय स्टेट बैंक समूह के द्वारा अटल पेंशन योजना का लाभ हर व्यक्ति को दिलाने जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। भारतीय स्टेट बैंक दुर्गूकोंदल के तत्वधान में कार्यशाला का आयोजन किया गया
बैंक अधिकारी निर्मल पी इक्का व एफआइ मैनेजर रामाधार कश्यप ने बैंक के उपभोक्ताओं को बैंकिंग बीमा के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। जिसमें अटल पेंशन के संबंध में बताया कि भारतीय स्टेट बैंक के समस्त खाता धारियों के लिए जिनकी आयु 14 वर्ष से 40 वर्ष तक प्रीमियम राशि 42 रूपये व 210 रूपये 60 वर्ष की आयु से 1000 रूपये व 5000 रूपये तक राशि भुगतान करने पर अटल पेंशन भाग ले सकते हैं। इक्का ने आगे बताया कि देश में एकमात्र ऐसी पेंशन योजना जिसमेंछोटे योजना से बड़ा लाभ मिलेगा। 60 वर्ष की आयु से अधिक मार्केटिंग के आधार पर प्रतिमाह पेंशन का आजीवन भुगतान करें। इस संबंध में उपभोक्ताओं से कहा कि विस्तृत जानकारी के लिए भारतीय स्टेट बैंक शाखा दुर्गूकोंदल में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा भारतीय स्टेट बैंक में अन्य बीमा भी है जो कि कम प्रीमियम दर पर भी प्रारंभ है। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक मनोज कुमार, कन्हैया रावटे ग्रामीण हितग्राही गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधि महिला पुरुष उपस्थित थे।