विदिशा
मुख्यमंत्री जी द्वारा विदिशा जिले में 27 जनवरी को आयोजित मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के संभाग स्तरीय कार्यक्रम विभिन्न योजनाओं एवं से लाभान्वित होने वाले हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया जाएगा।
कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने आज रविवार को आयोजन स्थल नई कृषि उपज मंडी प्रांगण में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम हेतु की जाने वाली व्यवस्थाओं का जायजा लिया है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ मोनिका शुक्ला के अलावा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव, एसडीएम श्री गोपाल सिंह वर्मा के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
कलेक्टर श्री भार्गव ने बताया कि आयोजन स्थल पर भोपाल संभाग के पांचो जिलों के हितग्राही मौजूद रहेंगे। इसके लिए आयोजन स्थल पर किए जाने वाले तमाम प्रबंधन के साथ-साथ यातायात सुगमता से बना रहे इस हेतु परिवहन और वाहन पार्किंग के लिए चिन्हित किए जा रहे स्थलों का जायजा लिया और व्यवस्थाओं के परिपेक्ष में आवश्यक निर्देश दिए हैं।