नई दिल्ली. कांग्रेस (Congress) देशभर में मंगलवार से एक विरोध रैली निकालने जा रही है. इस रैली के तहत सभी प्रदेशों के जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन होगा. यूपी (UP) में भी ये रैली निकाली जाएगी. इसके लिए रुपरेखा तैयार की जा रही है. आज साढ़े दस बजे से दिल्ली (Delhi) में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के आवास तुगलक लेन रोड पर प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने एक मीटिंग बुलाई है. मीटिंग में यूपी के भी कई बड़े कांग्रेसी नेता होंगे.
प्रियंका गांधी ने भाई राहुल गांधी के घर बुलाई है बैठक
5 नवंबर से congresh देशव्यापी विरोध रैली करने जा रही है. ये रैली 15 नवंबर तक हर एक प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय पर की जाएगी. इसी के मद्देनजर कांग्रेस महासचिव priyanka gandhi वाड्रा ने आज यूपी के दिग्गज कांग्रेस नेताओं की एक बैठक बुलाई है. ये यूपी कांग्रेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक होगी. इस बैठक में प्रमोद तिवारी प्रदीप माथुर राशिद अल्वी राजीव शुक्ला प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार सहित कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेता शामिल होंगे.
बैठक में छाए रहेंगे यूपी के ये मुद्दे
सूत्रों की मानें तो कुछ खास मुद्दों के चलते यूपी की अलग से बैठक बुलाई गई है. जबकि कांग्रेस की ये रैली देशव्यापी है. लेकिन मंगलवार से शुरु होने वाली विरोध रैली के लिए यूपी के नेताओं को अलग से इस बैठक के लिए बुलाया गया है. सूत्रों का कहना है कि हाल ही में यूपी के बिजली विभाग में कर्मचारियों के पीएम संबंधी पैसे को प्राइवेट कंपनी डीएचएफएल में लगाना. गन्ना किसानों की परेशानी. और सूबे में युवाओं को नौकरी न मिलना जैसे मुद्दों पर कांग्रेस यूपी में अपनी विरोधी रैली की रूपरेखा तैयार करने जा रही है. हालांकि डीएचएफएल घोटाले पर सीएम योगी आदित्यनाथ कार्रवाई कर चुके हैं. लेकिन कांग्रेस इसे विरोध रैली में मुख्य मुद्दा बनाना चाहती है.