रायपुर : देश में सबसे अधिक शराब खपत होती है तो वो है छत्तीसगढ़ राज्य । पूर्व की बीजेपी सरकार के द्वारा शराब दुकानों का संचालन सरकार ने अपने हाथो में ले लिया । इस निर्णय लेने के बाद से शराब की बिक्री और सरकार के राजस्व में आश्चर्यजनक रूप से कमी आ रही है, और यही से शुरू होती है आबकारी विभाग मे भ्रष्टाचार का एक और नया अध्याय। PCM यानी बिना स्केनींग की गइ शराब का सरकारी दुकानो से अवैध रुप से विक्रय कर सरकारी राजस्व मे सेंध लगाई जा रही है। इस बडे खेल के खिलाडियों की देखे तो इन पर – पाँचो उंगलियाँ घी मे और सिर कढाई मे वाली कहावत चरितार्थ होती है।
इन अधिकारियों ने भ्रष्टाचार से अकूत संपत्ति का संचय अब तक कर चुके है, और तो और इस काली कमाई से विदेशो मे मकान व संपतिया भी खरीद कर जमा किया जा रहा है। परिवारवालों को पहले से ही विदेशो मे बसा दिया गया हैं । अधिकारी द्वारा खरीदी का अनुमति/ब्यौरा सरकार को अभी तक नहीं दी गई हैं ।
सूत्रो कि माने तो ये अधिकारी छत्तीसगढ़ सरकार कि आंखों में धूल झोंक कर अपनी अपनी पोटली गठरी भरकर विदेशो मे बसने कि तैयारी कर रखी हैं।
न्युज टुडे7 के टीम के पास और भी ऐसे कई तथ्य है जिसका खुलासा अगले अंक में साक्ष्य के साथ प्रकाशित किया जाएगा।