KBC में पूछा CM से जुड़ा सवाल, MP की महिला नहीं पहचान सकीं भूपेश को

रायपुर। कौन बनेगा करोड़पति टीवी- शो में हिस्सा ले रही मध्यप्रदेश की महिला प्रतिभागी सपना के सामने कार्यक्रम के होस्ट सुपरस्टार अमिताभ बधान ने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल से जुड़ा एक सवाल किया। इस सवाल में टीवी स्क्रीन पर सीएम बघेल को मीडिया से बात करते हुए वीडियो स्क्रीन पर दिखाया गया और चार विकल्प देते हुए यह पूछा कि इस वीडियो में नजर आ रहे यह राजनेता किस राजनीतिक पार्टी के सदस्य हैं ?

वीडियो देखकर प्रतिभागी महिला को सही जवाब देना था। चार विकल्पों में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़, बहुजन समाज पार्टी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी दिया गया था। महिला प्रतिभागी सपना इसका जवाब नहीं दे पायीं और लाइफ लाइन लेकर दूसरा प्रश्न का चयन की।

इस पर अमिताभ बच्चन ने इस सवाल का सही जवाब दर्शकों को बताते हुए कहा कि ये भूपेश बघेल हैं, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से हैं। उन्होंने प्रतिभागी महिला से कहा कि अपने पड़ोसी राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को वे पहचान लेंगी,उन्हें ऐसी उम्मीद थी।

इसके पहले भी भूपेश बघेल से संबंधित पूछा जा चुका है सवाल

केबीसी के एक स्पेशल एपीसोड में 20 सितंबर 2019 को जब प्रतिभागी रोमा 3 लाख 20 हजार रुपये जीत चुकी थीं, तब उनके सामने अमिताभ बधान ने 6 लाख 40 हजार का यह प्रश्न किया था- राजनीति में आने से पहले इनमें से कौन से मुख्यमंत्री अपने पिता के साथ जादूगरी का काम करते थे ?

विकल्प थे- ए- भूपेश बघेल, बी- एस. येदियुरप्पा, सी-देवेन्द्र फण्डनवीस और डी- अशोक गहलोत 

रोमा ने इस प्रश्न का जवाब देते हुए डी- अशोक गहलोत बताया था। तब अमिताभ बधान ने कहा, ये सही जवाब है। इस तरह से रोमा ने 6 लाख 40 हजार रुपये की धनराशि जीत ली थी। अमिताभ बधान ने तब बताया था कि राजनीति में आने से पहले अशोक गहलोत भी अपने पिता के साथ जादू दिखाया करते थे। उनके पिता एक प्रसिद्घ जादूगर थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *