सुकमा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरूवार को एक दिन के प्रवास पर सुकमा पहुंच रहे हैं। जिले का यह उनका दूसरा प्रवास होगा। पहले उन्होंने पोलमपल्ली का दौरा किया था। बघेल विशेष विमान से रायपुर से सुबह 10.30 बजे रवाना होकर 11.10 बजे जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां 10 मिनट रूकने के बाद हेलीकाप्टर से 11.20 बजे प्रस्थान कर 11.50 को पुलिस लाइन हेलीपेड सुकमा पहुंचेंगे। रामपुरम में गौठान का अवलोकन करने के बाद मिनी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। करोड़ों रूपये के विकास कार्यो का लोकार्पण तथा शिलान्यास एवं भूमिपूजन करने के बाद आमसभा को भी संबोधित करेंगे। दोपहर 3.30 बजे सुकमा से हेलीकाप्टर से रवाना होकर शाम 4.05 बजे जगदलपुर एयरपोर्ट होकर वहां से विमान से रायपुर के लिए रवाना होंगे। स्थानीय विधायक एवं प्रदेश सरकार में मंत्री कवासी लखमा बुधवार को ही सुकमा पहुंच गए हैं।
सीएम बनने के बाद दूसरी बार आज सुकमा पहुंचेंगे भूपेश
![](http://newstoday7.in/wp-content/uploads/2019/11/download-20-4.jpg)