जगदलपुर में आइईडी ब्लास्ट से ग्रामीण घायल, पुलिस पर फायरिंग भी

जगदलपुर-दरभा। दरभा थाना से करीब 26 किलोमीटर दूर ग्राम तोएनार में बुधवार सुबह साढे 11 बजे धान कटाई करने पहुंचा एक ग्रामीण खंडहरनुमा मकान में नक्सलियों द्वारा छिपाए गए आइईडी के फटने से बुरी तरह झुलस गया। उसे गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। नक्सलियों ने इस स्थान पर काफी संख्या में बैनर-पोस्टर भी लगाए थे, जिसे डीआरजी के गश्ती दल ने नष्ट किया। बताया जा रहा है कि जंगल में छिपे नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग भी की हालांकि कोई घायल नहीं हुआ।

जानकारी के अनुसार पखनार चौकी क्षेत्र के ग्राम तोएनार में बीती रात नक्सलियों द्वारा जगह-जगह बैनर-पोस्टर लगाए जाने की सूचना पखनार पुलिस को मिली थी। सूचना पर डीआरजी की तीन पार्टियां इलाके में सर्चिंग के लिए भेजी गई थीं। तीनों पार्टियां अलग-अलग दिशाओं से सर्च आपरेशन कर रही थीं।

फोर्स ने पोस्टर आदि को हटवा दिया। वहीं एक पार्टी पर जंगल में छिपे नक्सलियों ने गोलीबारी भी की। जवाबी कार्रवाई बाद वे भाग खड़े हुए। फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ। इधर तोएनार निवासी 21 वर्षीय पीलू राम कवासी पुत्र दशरू राम के खेत में धान की कटाई चल रही थी।

खेत के पास स्थित एक खंडहरनुमा मकान में वह धान रख रहे थे। इसी दौरान नक्सलियों द्वारा पूर्व में छिपाया गया आइईडी अचानक ब्लास्ट हो गया। इसकी जद में आकर पीलू राम गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *