बेमेतरा 07 नमम्बर 2019
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने समाज के हर वर्ग की भावनाओं, सवालों, सुझावों से अवगत होने तथा अपने विचार साझा करने के लिए मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी प्रारंभ किया है। इसी कड़ी में लोकवाणी का चतुर्थ प्रसारण 10 नवम्बर रविवार को प्रातः 10.30 से 10.55 बजे तक आकाशवाणी के सभी केन्द्रों, एफएम रेडियो और क्षेत्रीय समाचार चौनलों में एक साथ किया जायेगा। आपकी बात मुख्यमंत्री के साथ जिसका विषय नगरीय विकास का नया दौर है। इस पर मुख्यमंत्री अपने विचार साझा करेंगे।
कलेक्टर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी को जिले के एक आश्रम, छात्रावासों, पंचायतों, नगरीय निकायों एवं अन्य संस्थानों में सुना जायेगा। उन्होंने मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी को सुनने के लिये जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित करने तथा आवश्यक व्यवस्था करने के लिए सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों और नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देश दिये हैं।