छठा ओवर- शफीउल की दूसरी गेंद पर रोहित ने चौका लगाया, भारत 64 पूरे
पांचवां ओवर- अल अमीन की पहली गेंद पर चौका. रोहित शर्मा ने गजब का कट शॉट खेला.
दूसरी गेंद पर भी चौका, थर्ड मैन ऊपर था और रोहित शर्मा ने इसका फायदा उठाया
ओवर में 11 रन आए. भारत का स्कोर 48/0
चौथा ओवर- मुस्तिफजुर रहमान गेंदबाजी करने आए हैं. पहली ही गेंद पर रोहित शर्मा ने चौका लगाया. कवर्स के पास से गेंद चार रनों के लिए गई.
दूसरी गेंद पर भी चौका. ड्राइव का न्योता दिया गया था और रोहित शर्मा ने जबर्दस्त ड्राइव मारा. किसी फील्डर के पास हिलने तक का मौका नहीं.
तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं.
चौथी गेंद पर छक्का, स्लोअर गेंद थी जिसे रोहित ने पढ़ लिया, सीधे गेंदबाज के सिर के ऊपर से छक्का गया.
पांचवीं गेंद पर कोई रन नहीं. अच्छी वापसी
तीसरा ओवर- अल अमीन गेंदबाजी करने आए हैं. दिल्ली टी20 में अच्छी गेंदबाजी की थी. बेहतरीन गेंदबाजी, महज 3 रन दिए
दूसरा ओवर- शफीउल रहमान की पहली गेंद पर रोहित ने चौका लगाया, शॉर्ट गेंद थी आसानी से गेंद को पुल किया.
ओवर में कुल 8 रन आए. स्कोर 19/0
पहली दो गेंद वाइड.
चौथी गेंद पर धवन ने आगे बढ़कर चौका लगाया. जबर्दस्त कवर ड्राइव.
पांचवीं गेंद पर भी चौका. गेंद लेग साइड की ओर खेली, महमदुल्लाह से मिस फील्डिंग हुई गेंद चौके के लिए गई. ओवर में 11 रन आ चुके हैं.
पहले ओवर में भारत का स्कोर 11/0
20वां ओवर- खलील अहमद आखिरी ओवर करने आए हैं. पहली गेंद पर कोई रन नहीं.
दूसरी गेंद पर बाई का रन गया.
तीसरी गेंद पर एक रन मिला.
चौथी गेंद पर एक और चौका गया.
ओवर में कुल 9 रन आए. भारत को 154 रनों का लक्ष्य
आखिरी ओवर में सिर्फ 4 रन दिए. स्कोर 144/6
18वां ओवर- चहल आए हैं अपना आखिरी ओवर लेकर, महज 4 रन दिए. क्या बात है, क्या गेंदबाजी की है. चहल ने 4 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट लिए.
महमदुल्लाह ने खलील की पहली ही गेंद पर चौका लगाया.
तीसरी गेंद पर विकेट मिला. अफीफ हुसैन ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, रोहित शर्मा ने अच्छा कैच लपका.
चौथी गेंद पर चौका. महमदुल्लाह का गजब शॉट. खलील अहमद लगातार शॉर्ट गेंद फेंक रहे हैं.
पांचवीं गेंद- एक और चौका. थर्ड मैन नहीं था. गेंद शिवम दुबे के पास से चौका निकला.
छठी गेंद पर कोई रन नहीं. ओवर में 13 रन आए. स्कोर 136/5