इन राशियों के लिए चिंता लेकर आई है देवउठनी ग्यारस, रहे बचकर

आजकल लोग अपने दिन की शुरुआत राशिफल देखकर करते हैं ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आए हैं आज का यानी 8 नवंबर का राशिफल.

मेष- आज कोई नुकसान नहीं होगा और चिंताकारी दिन है. आज खर्च की अधिकता रहेगी और मन परेशान होगा. आज प्रेमी-प्रेमिका के बीच दूरी हो सकती है.

वृषभ- आज आपके लिए आय के नवीन स्रोत बनेंगे और मन प्रफुल्लित रहेगा. आज शुभ समाचार की प्राप्ति होगी और आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. उत्तम समय है.

मिथुन- आज राजनीतिक लाभ मिल सकता है. आज नौकरी-चाकरी का योग बन रहा है और उग्रता से बचें. आज प्रेम की अच्छी स्थिति है.

कर्क- 
आज स्थिति में सुधार हो गया है और कोई जोखिम नहीं है. आज धार्मिक पक्ष उजागर होगा और भाग्य साथ दे रहा है.

सिंह- आज समय बचकर पार करें और अचानक परिस्थितियां प्रतिकूल होंगी. आज प्रेम की ठीक स्थिति है.

कन्या- आज आप जोखिम से उबर जाएंगे. आज चोट चपेट लग सकता है और किसी परेशानी में पड़ सकते हैं. आज समय बचकर पार करें. बहुत अच्छी स्थिति नहीं है.

तुला- आज आप शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे और रहस्यों का ज्ञान हो जाएगा. आज बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा और रुका काम चल पड़ेगा. आज अच्छी स्थिति रहेगी.

वृ़श्चिक- आज मन की स्थिति ठीक रहेगी. आज भावनाओं में बहकर या जल्दीबाजी में कोई निर्णय न लें. आज प्रेम ठीकठाक रहेगा.

धनु- आज भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी हो सकती है. घर में उत्सव का माहौल है. आज कुछ तू-तू, मैं-मैं की स्थिति आ सकती है.

मकर- आज आप जोखिम से निकल गए हैं और योजनाओं को कार्यरूप दें. अच्छी स्थिति है. आज आपका मन असहज रहेगा.

कुंभ- आज आपका अपनों के साथ से काम बन जाएगा. आज पूंजी निवेश फिलहाल रोक दें और रुपए-पैसे में रिस्क न लें. आज प्रेम मध्यम रहेगा.

मीन- आज भाग्य साथ देगा और शुभता बढ़ेगी. निर्णय लेने की क्षमता बढ़ेगी, आज पीछे हुई नकारात्मक चीजों से मन दु:खी रहेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *