राजिम : गरियाबंद जिले के राजिम नगर के त्रिवेणी संगम महानदी के अंदर जल संसाधन विभाग द्वारा नाली निर्माण कर नगर के गंदे पानी को महानदी में मिलाये जाने व नदी के अंदर नाली निर्माण में विभागीय अधिकारी और ठेकेदारो द्वारा विभागीय राशि का बंदरबाट करना उजागर होता है स्थानीय लोगो ने बताया कि विभाग द्वारा निर्माण किये जा रहे नदी के अंदर नाली कस निर्माण करना कोई औचित्य नही है साथ ही जिस जगह पर नाली का निर्माण किया जा रहा है उसी स्थान पर अस्थि विसर्जन भी किया जाता है स्थानीय प्रशासन व विभाग के अधिकारियों द्वारा इस तरह नाली का निर्माण किया जाना एक तरह से शासकीय कोष के राशि का बंदरबाट किया जाना है साथ ही आस्था के स्थान पर इस तरह नाली निर्माण करना आस्था के ठेस पहुचाने का कार्य विभागीय अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है इस पर नगर के युवा महानदी संरक्षण के सदस्य ने कहा इस तरह निर्माण कार्य के विरोध में कोर्ट कस दरवाजा खटखटाने की बात कही।
रिपोर्ट : दीपक वर्मा