सीधी : मध्यप्रदेश के सीधी जिला जेल में चल रहा है घूसखोरी का जम कर खेल, जेल में बंद कैदियों के परिजनों से पैसा लेकर कराई जाती है मुलाकात, वीडियो आया सामने, पीड़ित परिजनों ने लगाया आरोप बगैर पैसे दिये नही कराते है मुलाकात, साथ ही जेल व्यवस्थाओं पर खड़े किए कई सवाल,
जिम्मेदारों ने कहा वीडियो की जांच करा कर की जाएगी कार्यवाही, सीधी जिला जेल का है मामला।