Ayodhya Case 2019 Live Update : CJI रंजन गोगोई पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, कुछ ही देर में आएगा फैसला, Amit Shah ने बुलाई बैठक

Ayodhya Verdict 2019 Live Update : देश के सबसे पुराने और बहुप्रतिक्षित कोर्ट केस अयोध्या राम जन्मभूमि – बाबरी मस्जिद विवाद केस में चंद घंटों बाद फैसला सुना दिया जाएगा। पांच जजों की संवैधानिक पीठ आज सुबह 10.30 बजे अपना फैसला देश के सामने सुनाएगी। इस बेंच ने लगातार 40 दिन की मैराथन सुनवाई के बाद बीती 16 अक्टूबर को फैसला सुरक्षित रख लिया गया था। शुक्रवार को चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) की और से इस बारे में जानकारी दी गई थी। उसके बाद से देश में हलचल बढ़ गई। सभी राज्यों में पुलिस अलर्ट पर है और सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त कर लिए गए हैं। खासतौर पर उत्तर प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। अयोध्या में धारा 144 लागू कर दी गई है। उप्र में स्कूल-कॉलेज सोमवार तक के लिए बंद किए गए हैं, वहीं मध्यप्रदेश व दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में शनिवार को स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है।

पढ़िए लाइव अपडेट्स –

10.20 am: अब से महज 10 मिनट बाद सर्वोच्च न्यायालय की पांच जजों की बेंच चीफ जस्टिस की अध्यक्षता में अपना फैसला सुनाने वाली है।

10.05am: चीफ जस्टिस के अलावा एक और जज सर्वोच्च न्यायालय पहुंच चुके हैं वहीं बाकि जजों के पहुंचने का इंतजार है।

9.58 am: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपने आवास पर सुरक्षा को लेकर हाई लेवल बैठक बुलाई है जिसमें एनएसए अजीत डोभाल, आईबी चीफ अरविंद कुमार और दूसरे वरिष्ठ अधिकारी मौजूद होंगे।

9.50am: अयोध्या केस में फैसला सुनाने के लिए सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई सर्वोच्च न्यायालय पहुंच चुके हैं। वहीं उनकी कोर्ट के बाहर वकीलों की भारी भीड़ जमा हो गई है।

9.45am: अयोध्या के कमिश्नर मनोज मिश्रा ने कहा, सब जगह शांति है। कहीं कोई हड़बड़ाहटी की स्थिती नहीं है। लोग मंदिरों में आ-जा रहे हैं। बसें चल रही हैं।

9.38am: फैसले को लेकर तैयारियों पर अयोध्या के जिला मजिस्ट्रेट अनुज कुमार झा ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि विवादित स्थल को सुरक्षित रखना हमारी प्राथमिकता में है। हमने इसके लिए जरूरी सुरक्षा इंतजाम किए हैं। शहर में फोर्स तैनात कर दी गई है।

9.35 am: कोर्ट के फैसले से पहले सर्वोच्च न्यायालय परिसर में सुरक्षाकर्मियों को ब्रीफ किया गया।

9.20 am: राजस्थान सरकार ने जयपुर में भी इंटरनेट पर 24 घंटे के लिए रोक लगा दी है और बुंदी में एहतियातन धारा 144 लागू करने के आदेश दिए हैं।

9.10am: अयोध्या पर फैसले से एक घंटे पहले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक बुलाई है और इसमें सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा की जाएगी। दूसरी तरफ यूपी पुलिस के एडीजी आशुतोष पांडे के अनुसार लोग राम लला के दर्शन कर सकते हैं और इस पर रोक नहीं लगाई गई है। सुरक्षा के लिहाज से पैरामिलटरी फोर्सेस की 60 कंपनियां, आरपीएफ और पीएसी के अलावा 1200 पुलिस कॉन्स्टेबल तैनात किए गए हैं। इसके अलावा 250 सब-इंस्पेक्टर, 20 डिप्टी एसपी और 2 एसपी तैनात किए गए हैं। डबल लेयर बेरिकेडिंग, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, 35 सीसीटीव कैमरा और 10 ड्रोन तैनात किए गए हैं।

8.45 am: अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद संघ प्रमुख मोहन भागवत दोपहर 1 बजे मीडिया को संबोधित करेंगे। संघ शुरू से राम मंदिर मुद्दे पर सक्रिय रहा है। संघ नेताओं ने शांति और अमन चैन की अपील की है। संघ प्रमुख भी कह चुके हैं कि जो भी फैसला आएगा, वो सभी को मंजूर होगा।

7.57 am: फैसले को लेकर केंद्रीय मंत्री नीतीन गडकरी का बयान आया है। केंद्रीय मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमें अपनी न्यायपालिका में विश्वास है और मैं सभी से अपील करता हूं कि वो इस फैसले का पूरा सम्मान कर शांति बनाए रखें।

7.48 am: अयोध्या में महंत सत्येंद्र दास ने अपील की है कि लोग फैसले का सम्मान करते हुए शांति बनाए रखें। प्रधानमंत्री ने सही कहा है कि यह फैसला ना किसी की जीत है और ना किसी की हार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *