फ्री में चलाते हैं ट्विटर, तो हो जाएं सावधान! भारत में लॉन्च हुआ ब्लू सब्सक्रिप्श

नई दिल्ली

अगर आपने फ्री में ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन हासिल कर रखा है, तो फ्री के ब्लू टिक वालों का काम खत्म होने वाला है। क्योंकि Twitter की तरफ से ब्लू सब्सक्रिप्शन को ऑफिशियली भारत में लॉन्च कर दिया गया है। बता दें कि भारत से पहले Twitter Blue सब्सक्रिप्शन को कई देशों में लॉन्च कर दिया गया था।

प्रतिमाह देने होंगे 900 रुपये
Twitter ब्लू सब्सक्रिप्शन के लिए भारतीयों को प्रतिमाह 900 रुपये देने होंगे। अगर आप एनुअल प्लान लेते हैं, तो आपको 6,800 रुपये देने होंगे। ऐसे में आपका मंथली खर्च 566 रुपये आएगा। ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपका फोन नंबर ऑटोमेटिकली वेरिफाई हो जाएगा और आपके ट्विटर अकाउंट को ब्लू बैज मिल जाएगा। इससे पहले तक ट्विटर ब्लू बैज के लिए आपको अलग से अप्लाई करना होता था।

भारत में ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन प्लान
    एंड्रॉइड यूजर्स – 900 रुपये मंथली
    iOS यूजर्स – 900 रुपये मंथली
    Web यूजर्स – 650 रुपये मंथली
    एनुअल प्लान – 6,800 रुपये

कौन लोग उठा पाएंगे फायदा?
ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन का लुत्फ एंड्रॉइड और iOS दोनों तरह के यूजर्स उठा पाएंगे। ट्विटर की ओर से वेब वर्जन के लिए भी ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन को वेब वर्जन को रोलआउट कर दिया गया है।

क्या होगा फायदा?
ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन यूजर्स को फ्री में प्रोफाइल पर ब्लू बैज मिलेगा। साथ ही विज्ञापन कम दिखाई देंगे। इसके अलावा ट्विटर के कुछ यूजर्स को अर्ली एक्सेस कर पाएंगे। वही वेरिफाई ट्विटर से स्कैम और फ्रॉड करने वालों से छुटकारा मिलेगा। ट्विटर पेड यूजर्स को 30 मिनट में 5 बार मैसेज को एडिट करने का ऑप्शन मिलेगा। यूजर्स फुल एचडी रेजॉल्यूशन में वीडियो कॉलिंग कर पाएंगे। 90 से ज्यादा दिन पुराने ट्विटर अकाउंट को ब्लू बैज मिल सकेगा।

कहां लॉन्च हुआ ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन
    यूएस
    कनाडा
    ऑस्ट्रेलिया
    न्यूजीलैंड
    जापान
    यूके
    सऊदी अरब
    फ्रांस
    जर्मनी
    इटली
    पुर्तगाल
    स्पेन
    इंडोनेशिया
    ब्राजील
    इंडिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *