मेष- आज भूमि,भवन, वाहन की खरीददारी का योग है और माँ से समीपता होगी. आज सौम्यता बढ रही है. आज असमंजस की स्थिति रहेगी. आज प्रेम मध्यम है और व्यवसाय में लाभ की स्थिति रहेगी.
वृषभ- आज आप शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे. आज अज्ञात चिंता, काल्पनिक भय सताएगा. आज आपका मन परेशान रहेगा और खर्च की अधिकता हो सकती है. आज प्रेम की स्थिति मध्यम है. आज व्यवसाय ठीक स्थिति में है.
मिथुन- आज आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. कोई समस्या नहीं है. आज मन सशंकित रहेगा. आज प्रेम की स्थिति ठीक ठाक रहने वाली है और लाभ की स्थिति में रहेगे.
कर्क– आज पराक्रमी बने हुए हैं. पैतृक सम्पत्ति में इजाफा हो रहा है. आज घर की स्थिति में कोलाहल बना हुआ है. आज भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी को लेकर कुछ रोष, झगड़ा झंझट का संकेत है. आज प्रेम की स्थिति ठीकठाक रहेगी.
सिंह- आज कार्यों को करने के लिए अच्छा समय आ चुका है. आज बड़ी अक्रामक गति से आगे बढ़ेंगे. निश्चित तौर पर सफलता मिलेगी. भाग्यवश कोई काम भी बनेगा. आज संतान पक्ष से कुछ लाभ मिल सकता है. आज अपमान की स्थिति आ सकती है.
कन्या- आज बहुत दिनों बाद अक्रामकता में कुछ कमी आ रही है. शासन सत्ता से नजदीकी होगी. आज कुटुम्बीजन थोड़ा अक्रामक हो सकते हैं. आज आपको आराम से चलना है और चलेंगे भी. आज प्रेम की ठीक स्थिति है.
तुला- आज रौब रहेगा. कोई समस्या नहीं है और आर्थिक स्थिति ठीक चल रही है. आज शारीरिक तापमान बढ़ा हुआ रहेगा. इसे अहंकार में मत बदलने दीजिए. आज प्रेम की अच्छी स्थिति है. जीवनसाथी के साथ अच्छा समय बीतेगा.
वृश्चिक- आज शत्रु दमन सम्भव है. आर्थिक स्थिति ठीक रहेगी. आज आपके शत्रु उपद्रव कर सकते हैं. आज प्रेम की ठीक स्थिति है.
धनु- आज पहले से स्थिति सुधर रही है. आज भावनाओं में बहकर निर्णय नहीं लें और तू-तू, मैं-मैं की स्थिति आ सकती है. आज प्रेम पहले से बेहतर है. आज व्यवसाय पहले से अच्छी स्थिति में है.
मकर- आज घर की स्थिति ठीक है. भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी का योग है. किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होगा. आज खर्च की अधिकता सम्भव है. कमजोर महसूस करेंगे. आज प्रेम ठीक ठाक रहेगा. आज व्यवसाय मध्यम से बेहतर की ओर.
कुंभ- आज पराक्रम भाव मजबूत हुआ है. आपने जो डिजाइन किया है उसे लागू करें. अच्छी स्थिति रहेगी. आज आपको अज्ञात भय सताएगा.
मीन- आज किसी प्रकार का नुकसान नहीं होगा. आज पूंजी निवेश अभी नहीं करिएगा. कुटुम्बीजनों से नही उलझिएगा. वाणी का प्रयोग सोच समझकर करें. आज प्रेम ठीक स्थिति में है.