बिलासपुर : मोर छाइयां भुइयां, झन भूलो मां बाप ल” जैसे सुपर डुपर हिट फिल्मों के अभिनेता पद्मश्री अनुज शर्मा की एक और फिल्म “सारी लव यू जान” 15 नवम्बर को छत्तीसगढ़ के सभी सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। इस छत्तीसगढ़ी फिल्म “सॉरी लव यू जान” में थर्ड जेन्ड़र को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने का प्रयास किया गया है ।
अब तक की प्रदर्शित हुई किसी भी छत्तीसगढ़ी फिल्मों में, थर्ड जेंडर के विषय को लेकर ऐसी कोई भी फिल्म नही बनी थी, इस फिल्म के माध्यम से पहली बार किन्नरों के जीवन को प्रदर्शित करने की कोशिश किया गया है। वही किन्नर समुदाय भी इस फिल्म की प्रदर्शन को लेकर काफी उत्साहित हैं। इस फिल्म में सामाजिक संदेश दिया गया है। किन्नर के रूप में रजनीश झान्झी की किरदार देखने लायक है।
वही “सॉरी लव यू जान”फिल्म के माध्यम से किन्नर समुदाय को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने का प्रयास किया गया है।