- कांग्रेस-जेडीएस के 17 विधायकों के अयोग्य ठहराए जाने से खाली सीटों पर होगा मतदान
- 15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 11 से 18 नवंबर तक चलेगी
- कांग्रेस के 14 व जेडीएस के विधायकों ने दिया था इस्तीफा, गिर गई थी गठबंधन सरकार
कर्नाटक की 15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 11 से 18 नवंबर तक चलेगी। राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी संजीव कुमार ने रविवार को बताया कि इसके साथ ही सोमवार से चुनाव आचार संहिता लागू हो जाएगी।
उन्होंने बताया कि मतदान वाले जिलों पर पूर्ण या आंशिक तौर पर आचार संहिता लागू होगी। उन्होंने बताया कि 15 सीटों पर मतदान 5 दिसंबर को होगा और मतों की गिनती 9 दिसंबर को होगी। नामांकन पत्रों की छंटनी 19 नवंबर और नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 21 नवंबर होगी।
दरअसल 17 विधायकों के त्यागपत्र और उसके बाद उन्हें अयोग्य ठहराये जाने से सीट खाली होने के कारण यह उपचुनाव हो रहा है। इस्तीफा देने वालों में 14 कांग्रेस के और 3 जेडीएस के थे। इनके इस्तीफे के कारण कांग्रेस और जेडीएस की गठबंधन की सरकार गिर गई थी।
राज्य के अथानी, कागवाड, गोकक, येल्लपुरा, हिरेकेरुर, रनबेन्नुर, विजयनगर, चिकबल्लापुरा, केआर पुरा, यशवंतपुरा, महालक्ष्मी लायुत, शिवाजीनगर, होसकोटे, केआर पेटे और हंसुर सीटों पर मतदान होगा। मामला अदालत में विचाराधीन होने के कारण राजराजेश्वरी नगर और मस्की विधानसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा नहीं की गई है।