राँची –1984 बैच के आईपीएस अधिकारी और झारखंड के डीजीपी डीके पांडेय सेवानिवृत्त हो रहे है वही डीजीपी के सेवानिवृत होने के मौके पर आज रांची के जैप ग्राउंड में विदाई समारोह का आयोजन किया गया जहाँ उंहें परेड की सलामी दी .
डीजीपी डी के पांडेय ..झारखंड में जान की बाजी लगाने वाले शहीद जवान को सलाम .
झारखंड जिस दिशा में आगे बढ़ रही है उसकी सफलता के लिये शुभकामना . झारखंड में 80% नक्सलवाद का खात्मा . डीजीपी ने कहा की जो नक्सली बचे है उनका भी खात्मा हो जायेगा . डीजीपी ने कहा की झारखंड के डीजीपी बनने के बाद झारखंड पुलिस को शिखर तक पहुंचाने में कोई कमी नहीं की ..डीजीपी ने कहा की आज सेवानिवृत हो रहा हूँ लेकिन मेरे टेबल पर कोई पेंडिंग काम नहीं है .. झारखंड पुलिस के लिये बहुत काम शेष है जीस्को पूरा कर लिया जायेगा ..डीजीपी ने कहा साइबर अपराधी पर नकेल कसने पर प्राथमिकता दी . 2014 के बाद झारखंड पुलिस को एलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस से मदद मिली ..