जांजगीर चाम्पा –डभरा थाना क्षेत्र के ग्राम कोटमी मे जीजा ने साले कॊ घरेलू विवाद मे चाकू मारकर किया प्राण घातक हमला कर दिया ,,,
मामला इस प्रकार है की भागिरथी श्रीवास कोटमी निवासी की बहन की शादी लगभग 15 वर्ष पुर्व गोपालपुर निवासी संतोष श्रीवास से हुआ था बताया जाता है की संतोष श्रीवास अपने पत्नी कॊ शारब पीकर आय दिन मार पीट करता था जिससे तंग आकर महिला ने लगभग दस वर्ष पुर्व तलाक ले कर अपने भाई भागीरथी श्रीवास के घर रहती है चूकी संतोष अपने तलाक का जिम्मेदार अपने साले कॊ समझता है जिसके कारण जीजा साले के बिच फोन पर आए दिन बहस बाजी व धमकी दिया करता था।
घटना दिनांक को भी जीजा साले मे फोन पर कहा सुनी हुआ ,,उसके बाद आरोपी संतोष श्रीवास गुस्से मे कोटमी अपने ससुराल पहुँच कर अपने साले कॊ उसके सेलुन दुकान मे जाकर शब्जी काटने वाले चाकू से आठ दस बार वार कर दिया जिससे भागीरथी श्रीवास कॊ गम्भीर चोंटे आया ,,जैसे ही घटना की सुचना डभरा पुलिस कॊ मिली तत्काल मौके पर पहुचे जहां 112 कि मदद से घायल युवक कॊ डभरा HCH भेजा गया जहां उसकी हालत ठिक बताय जा रहा है फिलहाल आरोपी को ग्रामिणो की मदद से पुलिस ने गिरफ्तार कर मामले की विवेचना कर रही है ।