नई दिल्ली
OnePlus ने कुछ ही दिन पहले अपना लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च किया है। OnePlus 11 को बेहद ही दमदार फीचर्स के साथ पेश किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 56,999 रुपये है। इसे प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। लेकिन इसकी सेल कल से शुरू हो रही है। OnePlus 11 5G को कहां से ऑर्डर किया जाएगा, इसकी कीमत क्या है और इसके साथ क्या ऑफर्स दिए जा रहे हैं। ये हम आपको यहां बता रहे हैं।
OnePlus 11 5G की कीमत और सेल ऑफर्स:
फोन को दो वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है। इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 56,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वहीं, 16 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 61,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
बात ऑफर्स की करें तो OnePlus ने घोषणा कर बताया था कि Red Cable Club मेंबर्स को 2,000 रुपये का ऑफर दिया जाएगा। वहीं, ICICI बैंक यूजर्स को 1,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा। इसकी सेल कल यानी 14 फरवरी से शुरू हो जाएगी। इसे Amazon और OnePlus India की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा।
OnePlus 11 5G के फीचर्स:
फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल का है। दूसरा 48 मेगापिक्सल और 32 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है।
फोन में 6.7 इंच का 120 Hz AMOLED QHD डिस्प्ले दिया गया है।
फोन में OxygenOS पर आधारित Android 13 दिया गया है।
यह फोन Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 16 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज दी गई है।
इसके साथ ही 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 100W SUPERVOOC को सपोर्ट करती है।
फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।