वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर को दे ये शानदार गिफ्ट

नई दिल्ली

वैसे तो आपने अभी तक वैलेंटाइन डे गिफ्ट खरीद ही लिया होगा लेकिन अगर आपने अभी तक ये काम नहीं किया है तो आज हम आपके लिए एक लिस्ट लेकर आए हैं। यहां हम आपको स्मार्टवॉच, ईयरबड्स, स्पीकर और फोन की जानकारी दे रहे हैं जो आप अपने पार्टनर को इस वैलेंटाइन दे सकते हैं। चलिए जानते हैं इन विकल्पों के बारे में।

realme-10-pro-5g-coca-cola-edition
इसे हाल ही में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 20,999 रुपये है। इसे 5000mAh बैटरी और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ पेश किया गया है। साथ ही इसमें Snapdragon 695 5G चिपसेट दिया गया है। इसके अलावा 8GB +128GB स्टोरेज वेरिएंट दिया गया है। इसमें 108MP कैमरा दिया गया है।

noisefit-force-rugged-round-dial-bluetooth-calling-smart-watch
अगर आपका पार्टनर स्मार्टवॉच पहनना पसंद करता है तो यह वॉच उसे पसंद आ सकती है। इसकी कीमत 2,999 रुपये है। इसे 1.32 इंच राउंड डायल के साथ आता है। यह ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ आता है। इसमें इन-बिल्ट माइक दिया गया है। यह हार्ट और ऑक्सीजन मॉनिटरिंग दी गई है।

boat-airdopes-141-bluetooth
इसकी कीमत 1,099 रुपये है। यह भी वैलेंटाइन डे के लिए एक अच्छा गिफ्ट साबित हो सकता है। यह लिथियम पॉलिमर बैटरी के साथ आते हैं। साथ ही वॉटर रेस्सिटेंट भी हैं। इसके अलावा नॉइस कैंसिलेशन और स्वेटप्रूफ फीचर भी दिया गया है।

croma-boombox-40w-portable-bluetooth-speaker
अगर आपके पार्टनर को स्पीकर पर गाने सुनने का शौक है तो यह गिफ्ट करने के लिए एक बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है। यह IPX5 वॉटर रेस्सिटेंट फीचर के साथ आता है। इसे 4,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह गूगल अस्सिटेंट कंपेटिबल है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *