छत्तीसगढ़ी सिनेमा उद्योग एक साथ करेगा विरोध प्रदर्शन

बिलासपुर :  छत्तीसगढ में 5 जून को सलमान खान की फ़िल्म भारत को मल्टीप्लेक्स में नही चलने दिया जायेगा। इसके लिये पूरा छत्तीसगढ़ी सिनेमा उद्योग एक साथ प्रदर्शन करने जा रहे है। दरअसल ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि छत्तीसगढ़ी सिनेमा उद्योग मल्टीप्लेक्स में छत्तीसगढ़ी फ़िल्म का अनिवार्य प्रदर्शन की मांग कर रहा है। तय रणनीति के अनुसार इसके लिये 5 जून को अनोखा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा,और संयोग से सलमान खान की फिल्म उसी दिन लग रही है।जबकी छत्तीसगढ़ के कलाकारों का बहुत दिनों से माँग है।की छत्तीसगढ़ी फिल्म को मल्टीप्लेक्स पर जगह दे।

छत्तीसगढ़ी फिल्मों से जुड़े लोग रायपुर के सभी मल्टीप्लेक्स में गुलाब का फूल लेकर लोगों से एक दिन फ़िल्म नही देखने की अपील करेंगे। अब ये अलग बात है कि, उसी दिन सलमान खान की स्टारर फ़िल्म भारत की रिलीज होने जा रही है। सलमान की मूवी की कमाई के मामले में ब्लॉकबस्टर रहती है। लेकिन विरोध के बाद भारत मूवी की कमाई में फर्क पड़ेगा। छत्तीसगढ़ी फिल्म उद्योग से जुड़े लोगों ने मल्टीप्लेक्स संचालकों पर छत्तीसगढ़ी सिनेमा की उपेक्षा
का आरोप लगाया है। इसी लिये इस तरह की विरोध प्रदर्शन की रणनीति बनाई है। प्रदेशभर में 5 जून को विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। छत्तीसगढ़ी सिनेमा से जुड़े लोगों ने 15 सालों के संघर्ष के बाद उपेक्षा की बात कही। साथ ही तर्क दिया कि सरकार ने महाराष्ट्र में स्थानीय भाषा की फ़िल्म को 112 शो मल्टीप्लेक्स में लगाना बाध्य किया गया है। प्रदेश में ऐसे नियम नहीं होने से उनकी उपेक्षा हो रही है।

प्रकाश अवस्थी, छत्तीसगढ़ी फ़िल्म एक्टर

जेठू साहू छत्तीसगढ़ी फ़िल्म प्रोड्यूसर

रिपोर्ट संजय यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *