बिलासपुर – बेलगहना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक कंटेनर में अज्ञात लोगों के द्वारा मवेशी भरकर बूचड़खाने ले जा रहे हैं ।तब मुखबिर की सूचना को बेलगहना पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए दाल सागर मोड़ के पास नाकेबंदी कर उन्हें पकड़ लिया । तलाशी लेने पर 23 भैंस भैंसो को कंटेनर में लोडिंग कर ले जाया जा रहा था । जिसमें से तीन की मौत हो चुकी थी । वही हेल्फर और चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है । बताया जाता है कि इस दौरान चालक व हेल्पर की ग्रामींणो द्वारा जमकर धुनाई की गई । जिसके चलते उनकी इलाज बिलासपुर सिम्स में जारी है । बताया जाता है कि इस दौरान कंटेनर के चालक ने एक ट्रेलर माजदा के साथ दो बाइक को ठोकर मार दिया । जिसके चलते इसमें बैठे चालक बाल-बाल बच गए । फिलहाल इस मामले में पुलिस अपराध दर्ज कर जांच में जुटी है वही मवेशियों को गौशाला भेजने की तैयारी कर रही है
इस संबंध में बेलगहना चौकी प्रभारी हेमंत सिंह से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि बेलगहना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि रतनपुर की ओर से तेज रफ्तार से आ रही वाहन कंटेनर क्रमांक –यूपी –78 — सीएन — 9831 कुछ लोग मवेशी से लेकर बूचड़ खाने जा रहे हैं । जिसे बेलगहना पुलिस ने दार सागर मोड़ के पास रोकने का प्रयास किया । तब वाहन चालक पुलिस को देख कर भागने के प्रयास में गाड़ी को बैक करने लगा । जिससे पीछे से आ रही कई वाहनों से टक्कर हो गई । दुर्घटना के बाद वाहन छोड़कर भाग रहे चालक एवं उसके साथी को आसपास के लोगों एवं अन्य वाहन चालकों के द्वारा दौड़ा कर पकड़ कर उनकी पिटाई कर दी गई । इसी बीच रतनपुर थाना के आरक्षक वीरेंद्र गंधर्व भुप सिंह साहू भी पीछा करते पहुंच गए । जहां पर पुलिस के द्वारा बीच-बचाव कर चालक एवं उसके साथी को बचाया गया । मारपीट से दोनों को गंभीर चोटे आई । जिनसे पूछताछ उपरांत पकड़े गए एक युवक ने अपना नाम हसनैन कुरैशी बताया तथा अचेत अवस्था के युवक का नाम मोहम्मद जहीर बतलाया पूछताछ करने पर रतनपुर से भैस भैसा को बूचड़खाना कानपुर ले जाना बतलाया गया। जिससे मवेशियों के स्वामित्व एवं परिवहन के संबंध में दस्तावेज पेश करने को कहा गया । लेकिन नोटिस देने के बाद भी वे कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाए । तब मौके पर वाहन कंटेनर क्रमांक –यूपी -78 –सीएन -9831 की तलाशी ली गई । जिसमें से 23 भैंस भैंसा मिले जिसमें 3 की मौत हो चुकी थी । इस तलाशी में पुलिस ने 32500 नगदी रकम जप्त किया गया । तथा 5 नग मोबाइलजब्त किया गया । मसरूका कीमती 18 लाख रुपए पुलिस के द्वारा बताई जा रही है । वही पुलिस के अनुसार बताया जाता है कि आरोपियों को गंभीर चोट आने के कारण बिलासपुर सिम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है । इस मामले में पुलिस ने धारा 6, 10, 11 छत्तीसगढ़ पशु परीक्षण अधिनियम 2004, 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर कार्रवाई की।
रिपोर्ट संजय यादव