रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव-2019 के तारीख़ों का ऐलान भले ही अभी राज्य निर्वाचन आयोग ने नहीं किया है, लेकिन भाजपा की तैयारियाँ तेज है. भाजपा ने अब घोषणा-पत्र समिति की घोषणा कर दी है. मतलब चुनाव के लिए घोषणा-पत्र तैयार करने की ज़िम्मेदारी अपने नेताओं को दे दी है। इस समिति के संयोजक पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल होंगे।
समिति के सदस्य पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय, अमर अग्रवाल, सांसद व पूर्व महापौर सुनील सोनी, पूर्व सांसद व महापौर मधुसूदन यादव, पूर्व महापौर किरण देव, पूर्व सभापति संजय श्रीवास्तव, पूर्व महापौर प्रबोध मिंज, महापौर किशोर राय, महापौर चंद्रिका चंद्राकर, ओ.पी. चौधरी, पूर्व महापौर जोगेश लांबा, बुगल दुबे, नप अध्यक्ष श्यामा प्रसाद चक्रवर्ती शामिल किये गये हैं।
बीजेपी में बगावत- सांसद अजगले के खिलाफ लगे मुर्दाबाद के नारे : बीजेपी संगठन चुनाव में बगावत थम नहीं रही। मंडल अध्यक्ष के चुनाव में पहुंचे सांसद गुहाराम अजगले को कार्यकर्ताओं की नाराजगी का सामना करना पड़ा। सांसद के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने मुर्दाबाद के नारे लगाए। आलम यह था कि सांसद और चुनाव पर्यवेक्षक उन्हें शांत भी नहीं करा पाए। सांसद चुपचाप वहां से निकले और गाड़ी में बैठ गए। उनके रवाना होते तक कार्यकर्ता मुर्दाबाद के नारे लगाते रहे।
घोषणा-पत्र समिति के संयोजक बने पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल
![](http://newstoday7.in/wp-content/uploads/2019/11/download-65-1.jpg)