मुख्यमंत्री ने पत्रकारों को बताया… पीएम से मुलाकात की कोशिशें जारी…धान खरीदी मामला

दिल्ली और राजस्थान दौरे से लौटे मुख्यमंत्री ने पत्रकारों को बताया

रायपुर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली और राजस्थान के दौरे के बाद सोमवार की आधी रात रायपुर लौट आए। उन्होंने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा में महाराष्ट्र की स्थिति, फोन टैपिंग और छत्तीसगढ़ में 5 लाख लोगों को रोजगार देने के सवालों पर बात की। इसके साथ ही सबसे महत्वपूर्ण विषय धान खरीदी से जुड़े सवाल पर भी सीएम ने जवाब दिया है, मुख्यमंत्री ने कहा कि धान खरीदी के मसले को लेकर प्रधानमंत्री से मुलाकात की कोशिशे जारी है। मैं खुद प्रधानमंत्री से मिलकर वस्तुस्थिति को उनके सामने रखना चाहता हूं। धान खरीदी का मसला पूरी तरह से किसानों के हित से जुड़ा है। ऐसे में इस संवेदनशील मसले पर प्रधानमंत्री को बातचीत करनी चाहिए।
वहीं उन्होंने महाराष्ट्र की स्थिति पर कहा कि फिलहाल इस पर पार्टी काम कर रही है. आने वाले दिनों ने सबकुछ साफ हो जाएगा.। इस पर अभी मेरा ज्यादा कुछ बोलना उचित नहीं है। जबकि फोन टैपिंग से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि जब इजराइल की कंपनी की ओर से यह कहा जा रहै कि उन्होंने छत्तीसगढ़ पुलिस के सामने प्रेजेटेंशन दिया है, तो जाहिर कुछ गड़बड़ रहा होगा। इसलिए हमने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। इन सबके बीच मुख्यमंत्री ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि जहाँ देश में मंदी की स्थिति वहां हम छत्तीसगढ़ में लोगों को रोजगार देने का काम कर रहे हैं. सरकार के बनने के बाद 5 लाख लोगों को रोजगार मिलना सुखद है. राज्य की उन्नति और प्रगति के लिए हम सबके साथ मिलकर काम करते रहेंगे।
सीएम ने राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत से की मुलाकात : राजस्थान के दौरे पर गए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार की शाम में जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की. यह मुलाकात गहलोत के सरकारी आवास पर हुई. दोनों मुख्यमंत्रियों ने इस दौरान राज्यों की विभिन्न योजनाओं पर विस्तार बातचीत की।
सीएम गहलोत ने राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना और विकास कार्यक्रमों के बारे में भूपेश बघेल को विस्तार से जानकारी दी। वहीं मुख्यमंत्री बघेल ने राजस्थान सरकार के कार्यों की सराहना करते हुए छत्तीसगढ़ में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिए संचालित किए जा रहे सुराजी गांव योजना और राज्य के पिछड़े क्षेत्रों के विकास के लिए उठाए गए कदमों और निर्णयों की विस्तार से जानकारी दी. राजस्थान के मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ में ग्रामीण व शहरीय विकास, किसानों सहित सभी वर्गों के कल्याण के लिए किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए अपने छत्तीसगढ़ दौरे को याद किया है. उन्होंने कहा कि बीते दिनों जब रायपुर दौरा हुआ था तो गौठानों में जाकर सुराजी योजना को करीब से जानने का मौका मिला था. छत्तीसगढ़ की ग्रामीण और पारंपरिक संस्कृति से रूबरू होने का असवर मिला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *