रायपुर। छत्तीसगढ़ में रेत रायल्टी की पर्चियों के दुरुपयोग पर खनिज विभाग द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने पर कड़ा एतराज करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक श्रीचंद सुन्दरानी ने कहा है कि भूपेश बघेल सरकार तेल से रेत निकालने का गोरखधंधा उसी समय से कर रही है, जब से वह राज्य की सत्ता में आई है।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री सुन्दरानी ने कहा कि हम रेत खनन और अवैध परिवहन के मामले में आरंभ से ही यह बात तथ्यों सहित उजागर करते रहे हैं की भूपेश सरकार के संरक्षण में रेत की तस्करी की जा रही है और कांग्रेस के लोग इस धंधे में शामिल हैं। अन्यथा क्या कारण है कि रेत रॉयल्टी की पर्चियों के लगातार दुरुपयोग के मामले सामने आने के बावजूद खनिज विभाग ने अब तक कोई जांच-पड़ताल तक नहीं की है। दरअसल कांग्रेस सरकार के दबाव में खनिज विभाग के अफसर इस मामले में हाथ पर हाथ रखे बैठे हुए हैं क्योंकि उन्हें ऊपर से यही निर्देश मिले हैं कि इस गोरखधंधे को चलते रहने देना होगा। कांग्रेस ने सत्ता में काबिज होते ही छत्तीसगढ़ को लूट खसोट का अड्डा समझ लिया है।
भाजपा प्रवक्ता श्री सुन्दरानी ने आशंका जाहिर की कि अवैध रेत परिवहन के जरिए राज्य के खजाने को नुकसान पहुंचाया जा रहा है और रेत रायल्टी की पर्चियों के दुरुपयोग के जरिए कांग्रेस सरकार के इशारे पर क्या खनिज विभाग वसूली कर रहा है?
साबित हो रहा है कि रेत से तेल निकाल रही भूपेश सरकार : भाजपा
![](http://newstoday7.in/wp-content/uploads/2019/11/download-5-24.jpg)