बलौदाबाजार/भाटापारा। भाटापारा के पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड के मेहता नगर में सामुदायिक भवन, स्कूल आहता निर्माण, आंगनबाड़ी केन्द्र, शिवमंदिर रंगमंच और गौरी गौरा रंगमंच का लोकार्पण भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा के करकमलों से संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरपालिका अध्यक्ष डॉ मोहन बांधे ने की।
लोकार्पण कार्यक्रम में उपस्थित वार्डवासियों को संबोधित करते हुए विधायक शर्मा ने कहा कि आज मेहता नगर में जो विकास कार्य दिख रहा है वो भाजपा के वार्ड पार्षद योगेश अनंत के सक्रियता का परिणाम है। विधायक ने वार्डवासियों से कहा कि अब आप लोगों को विचार करना है कि कांग्रेस के पार्षद के दस साल के कार्यकाल में कितना काम हुआ था और भाजपा पार्षद के पांच साल के कार्यकाल में कितना काम हुआ है। अपने संबोधन में विधायक ने कहा कि भूपेश सरकार लगातार जनता के अधिकारों का हनन कर रही है, पहले जनता अपने पसंद से नगरपालिका के अध्यक्ष का चुनाव करती थी मगर भूपेश सरकार ने जनता के इस अधिकार को छीन कर अप्रत्यक्ष प्रणाली से अध्यक्ष का चुनाव कराने का निर्णय लिया है। भूपेश सरकार विधानसभा चुनाव में किये अपने वादों को पूरा ना कर सकने की वजह से जनता की नजर से उतरते जा रही है और इसी डर ने कांग्रेस सरकार को जनता के आवाज को दमन करने के लिए अप्रत्यक्ष चुनाव प्रणाली के लिए निर्णय को मजबूर किया। कार्यक्रम में वार्ड के लगभग 50 बुजुर्गों का शाल व श्री फल से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन वार्ड पार्षद योगेश अनंत ने किया।
इस अवसर पर मंच में नगरपालिका उपाध्यक्ष सुनील यदु, पूर्व मंडल अध्यक्ष महाबल बघेल, विधायक प्रतिनिधि आशीष जायसवाल, पार्षद सुदामा मंधान, सतीश तलरेजा, कुंजराम कोसले, देवेन्द्र साहू, नीरा साहू, चंद्रकला साय उपस्थित थे। कार्यक्रम में डॉ संतोष कोसले, डॉ लक्ष्मण टंडन, घनश्याम लहरे, जगन्नाथ सोनी, जितेन्द्र क्षत्रिय, रवि पांडे, बंशी यादव, दीपक जांगडे, सनत कोसले, संजू बघेल, टोपू सिन्हा, ब्रिज जांगडे, मनीष कोसले, शिवा कोसले, किशन कुर्रे, नरेन्द्र साहू, लक्ष्मीनारायण कोसले, चरण बघेल, नरेश ठाकुर, ज्योतिष कुर्रे, यशवंत डोंडे, संतोष यादव, करिया सतनामी, छाजुलाल डोंडे, केसर कोसले, शशि, पुष्पा, सुशीला शर्मा, कौशल्या साहू, सुशील साहू सहित बडी संख्या में वार्ड वासी उपस्थित थे।