Bobby Deol के लिए नहीं लिखा गया था Race 3 का रोल, इस हैंडसम एक्टर के इनकार का फायदा मिला

बॉलीवुड में कुछ एक्टर्स ऐसे हैं कम ही चर्चा में रहते हैं। इस लिस्ट में से एक Bobby Deol भी हैं जो फिल्मों के अलावा कभी कभार ही चर्चा में आते हैं। सलमान खान स्टारर रेस सीरीज की तीसरी फिल्म Race 3 में उन्हें अलग तरह के रोल में देखा गया था। वैसे यह फिल्म फ्लॉप हुई थी और इसका ट्रेलर भी जमकर ट्रोल हुआ था। वैसे फिल्म में कुछ चीजें जो पसंद की गई थीं और उनमें से एक बॉबी देओल का मस्कुलर हंक के रूप में हुआ ट्रांसफॉर्मेशन भी था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि Race 3 में बॉबी देओल की बजाय कोई और ही निर्माताओं की पहली पसंद था। सबसे पहले इस रोल को सिद्धार्थ मल्होत्रा को ऑफर किया था। लेकिन सिद्धार्थ ने इसके लिए इनकार कर दिया था।

Race 3 में यह रोल सिद्धार्थ मल्होत्रा को दिमाग में रखकर लिखा गया था लेकिन उनकी जगह बॉबी देओल नजर आए। सिद्धार्थ ने बॉलीवुड लाइफ सो इस बारे में बात की है।

उन्होंने बताया है ”उस वक्त मेरे पास और भी प्रोजेक्ट थे। उनमें कोई क्रिएटिव डिफरेंसेस नहीं थे। जो मेरे सामने था उसे में रेस 3 के लिए शिफ्ट नहीं कर सकता था। साथ ही यह भी था कि वो तत्काल शूटिंग शुरू करना चाहते थे और मेरे लिए यह संभव नहीं था। मैं रमेश तोरानी और सलमान खान को जानता हूं और काम करने के लिए वो शानदार लोग हैं। हो सकता है भविष्य में मैं उनके साथ काम कर सकूं।”

अपनी आने वाली फिल्म के बारे में बात करते हुए सिद्धार्थ ने बताया कि वो ‘मरजावां’ के लिए तैयारी कर रहे हैं जो कि 22 नवंबर को सिनेमा हॉल में आने जा रही है। इस फिल्म में रितेश देशमुख, तारा सुतारिया और रकुल प्रीत भी नजर आने वाली हैं।

‘मरजावां’ में अपने कैरेक्टर का जिक्र करते हुए सिद्धार्थ ने बताया ” मैं एक्शन हीरोज का बड़ा फैन हूं और हमारी भारतीय फिल्मों में नायक ढेर सारी स्टाइल के साथ एक्शन करते हैं। हम इस फिल्म में 70 और 80 के दशक को याद कर रहे हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *