सैमसंग की तरफ से नई टेक्नोलॉजी की पेश, हजारों किमी दूर की जा सकेगी बातचीत और कॉलिंग

नई दिल्ली

4G हो या 5G नेटवर्क, सभी के लिए मोबाइल टॉवर की जरूरत होता है। मोबाइल टावर की कमी की वजह से कॉल ड्रॉप और इंटरनेट स्पीड स्लो हो जाती है। हालांकि Samsung की ओर से एक नई 5G टेक्नोलॉजी पेश की जा रही है, जो कि एक नई सिक्योर्ड और स्टैंडर्ड 5G नॉन टेरेस्टियल नटेवर्क्स (TNN) मॉडम टेक्नोलॉजी है। इस टेक्नोलॉजी में मोबाइल टॉवर की जरूरत नहीं होगी। यूजर्स सीधे मोबाइल से मोबाइल बातचीत कर पाएंगे। इस दौरान किसी मोबाइल नेटवर्क की जरूरत नहीं होगी। ऐसे में इंटरनेट स्पीड स्लो होने और नेटवर्क न होने की वजह से कॉल ड्रॉप जैसी समस्या नहीं होगी।

कैसे काम करेगी Samsung की नई टेक्नोलॉजी
Samsung की नई टेक्नोलॉजी में आपको मोबाइल सीधे सैटेलाइट से कनेक्ट होगा। इससे सीधे मोबाइल टू सैटेलाइट कम्यूनिकेशन होगा। कंपनी इस टेक्नोलॉजी को एक्सीनॉस मॉडम सॉल्यूशन के साथ पेश करने की योजना बना रही है। इस टेक्नोलॉजी को कॉमर्शियली 5G सैटेलाइट कम्यूनिकेशन के साथ पेश किया जाएगा।

Samsung की नई टेक्नोलॉजी
यह टेक्नोलॉजी वायरलेस कम्यूनिकेशन को मजबूत बनाएगी। बता दें कि साल 2009 में सैमसंग ने ही इंडस्ट्री की पहला कॉमर्शियली 4G LTE मॉडल पेश किया था। साथ ही साल 2018 में इंडस्ट्री का पहला 5G मॉडम दुनिया को उपलब्ध कराया था। सैमसंग का लक्ष्य 6G की एंट्री की तैयारी में दुनिया भर में हाइब्रिड टेरेस्ट्रियल-एनटीएन संचार इकोसिस्टम को उपलब्ध कराना है।

क्या है NTN
यह एक संचार टेक्नोलॉजी है, जो उन इलाकों में कनेक्टिविटी की सुविधा उपलब्ध कराती है, जहां नेटवर्क मौजूद नहीं है। इससे पहाड़ों और रेगिस्तान और समुद्र के बीच में नेटवर्क उपलब्ध कराया जा सकेगा।

क्या होगा फायदा
इस नई टेक्नोलॉजी से आपदा प्रभावित इलाकों, मानव रहित विमान, हवाई उड़ान और उड़ने वाली कार में कनेक्टिविटी उपलब्ध कराई जा सकेगी। इससे कॉलिंग, मैसेज और इंटरनेट पहुंचाना आसान हो जाएगा। साथ ही हाई-डेफिनिशन इमेज और वीडियो शेयर करना आसान हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *