बीजापुर-बीजापुर कल नक्सल प्रभाभित्त क्षेत्र इल्मीडी का दौरा के बाद आज बस्तर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष और विधायक बीजापुर विक्रम शाह मंडावी ने नक्सल गढ़ उसूर विकासखंड के मुर्दोण्डा पंहुचे।जंहा उन्होंने ग्रामवासियों को 5-5 लाख की देवगुड़ी और रंगमंच की सौगात दी।मुर्दोण्डा के ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी एवं समस्या का निराकरण करने ली बात कही।
मुर्दोन्दा के बाद विधायक विक्रम मंडावी दुगाईगुड़ा पंहुचे, जंहा निर्माणाधीन आईटीआई भवन और आश्रम भवन का मुआयना किया और संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि आईटीआई की कक्षाएं जल्द प्रारम्भ की जा सकें।विधायक विक्रम मंडावी ने बालक आवासीय पोटाकेबिन का आकस्मिक निरीक्षण किया। पोटाकेबिन, बालक आश्रम गलगम, बालक आश्रम पूजारिकांकर में छात्रों से मुलाकात कर उनसे शिक्षा और व्यवस्था की जानकारी ली। अधीक्षक और अधिकारियों को बेहतर व्यवस्था रखने निर्देश दिए।