नये हज हाउस का मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया उद्घाटन

रांची. लंबे इंतजार के बाद आखिर सूबे के लोगों को नया हज हाउस मिल गया। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मंगलवार को भवन का उद्घाटन किया। इस मौके पर रांची सांसद संजय सेठ, नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, समाज कल्याण मंत्री लुईस मरांडी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। हज हाउस का निर्माण करीब 55 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है। करीब 2200 वर्ग मीटर में बने नए भवन के बनने में लगभग ढाई साल का समय लगा। राज्य अल्पसंख्यक आयोग समेत हज कमेटी के अध्यक्ष रिजवान खान ने भी हज हाउस के लिए सीएम के प्रति आभार व्यक्त किया है।

पांच मंजिल वाले हज हाउस में दो बेसमेंट भी

पांच मंजिले हज हाउस में दो बेसमेंट भी हैं। यहां हज यात्रियों को छोड़ने के लिए आने वाले लोगों की गाड़ियों के लिए पार्किंग की अच्छी व्यवस्था की गई है। बेसमेंट में एक साथ 76 छोटी गाड़ियां और दो बसें खड़ी की जा सकती हैं। यहां एक साथ करीब 1000 लोग नमाज अदा कर सकेंगे। हज यात्रियों को ट्रेनिंग देने से लेकर ठहरने और भोजन आदि की व्यवस्था भी होगी। महिला और पुरुष के लिए अलग डॉरमेट्री है। पहले हज हाउस 9 मंजिला बनने वाला था, लेकिन अब इसे घटा कर पांच मंजिला किया गया है।

पहले के हज हाउस को ढाह कर किया गया नया निर्माण

कडरू में पहले करीब 6.50 करोड़ रुपए की लागत से हज हाउस का निर्माण हुआ था। पैसे की बंदरबांट कर बनाई गई इस बिल्डिंग में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया था।

क्या-क्या है खास

01 फ्लोर व ग्राउंड फ्लोर पर प्रेयर हॉल।
02 फ्लोर पर वीजा रूम, पासपोर्ट के लिए तीन कमरे।
03 फ्लोर पर ट्रेनिंग रूम, किचन व मेस।
02 वीआईपी रूम और ट्रेनिंग रूम।
04 फ्लोर पर पुरुषों के लिए कॉमन हॉल।
05 फ्लोर पर महिलाओं का कॉमन हॉल।
150 पुरुषों और 80 महिलाओं के रुकने की व्यवस्था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *