जगदलपुर 15 नवम्बर 2019
वाणिज्यिक कर (आबकारी) तथा वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा शनिवार 16 नवम्बर को दोपहर 12 बजे कुम्हारपारा माड़िया चौक स्थित ’बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण’ के नये कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री लखेश्वर बघेल उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। इस अवसर पर सासंद द्वय श्री दीपक बैज, श्री मोहन मण्डावी, ’बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण’ के उपाध्यक्ष द्वय श्री संतराम नेताम और विक्रम शाह मण्डावी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। उल्लेखनीय है कि प्राधिकरण का कार्यालय वर्तमान में कमिश्नर कार्यालय में संचालित है।