घुंघराले बालों के लिए घर पर बनाए जेल

घुंघराले बालों की देखभाल करना बहुत ज्यादा मुश्किल हो सकता है क्योंकि कर्ली हेयर काफी ड्राई और उलझे हुए होते हैं। कर्ली हेयर को मेनटेंन करके रखने के लिए आप सल्फेट-फ्री शैम्पू और कंडीशनर का यूज करते हैं। इतना ही नहीं कई महिलाएं हीट स्टाइलिंग टूल्स से बचने की कोशिश भी करती हैं। ताकि उनके बालों को किसी तरह का नुकसान न हो और वो अपने बालों को फ्लॉट करना पसंद करती हैं। मार्केट में कई ऐसे प्रोडक्ट्स मौजूद हैं जिससे आप अपने कर्ली बालों को बरकरार रख सकते हैं। लेकिन अगर आप अपने बालों को कर्ली रखने के लिए केमिकल फ्री जेल का यूज करना चाहती हैं तो आज हम आपके लिए एक घरेलू नुस्खा लेकर आए हैं जिससे आप घर में ही DIY कर्ल हेयर जेल बना सकते हैं।

कर्ली हेयर जेल बनाने की विधि

सामग्री

* अलसी – आधा कप

* पानी – 2 कप

* एलोवेरा जेल – 2 चम्मच

* हेयर ऑयल – 2 चम्मच

* एसेंशियल ऑयल – 5 से 10 बूंदें

तैयार करने की विधि

1. कर्ली हेयल जेल बनाने के लिए सबसे पहले एक छोटे सॉस पैन में अलसी के बीज को पानी में डालकर अच्छे से उबाल लें।

2. अब गैस की आंच को कम कर दें और बीच-बीच में अलसी के बीज को हिलाते रहे।

3. 10 से 25 मिनट तक अलसी के बीज के पकने के बाद उसे आंच से हटा दें।

4. जब आपका ये मिश्रण ठंडा हो जाए तो इसे छलनी की मदद से एक बाउल में छान कर जेल को अलग कर लें।

5. अब इस जेल में एलोवेरा जेल, हेयर ऑयल और एसेंशियल ऑयल डालकर अच्छी तरह मिला लें।

6. आपका हेयर जेल तैयार है। इसे किसी बोतल या डिब्बे में स्टोर करके रख लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *