इंस्टाग्राम की रील्स को वायरल करना चाहते हैं, तो ऐसे बनाएं Reels

नई दिल्ली

Instagram Reels इन दिनों भारी डिमांड में है। हालांकि कुछ लोग इंस्टाग्राम पर रील्स बनाकर परेशान हो गए हैं, क्योंकि ही उनकी रील्स वायरल हो रही है और न ही इंस्टाग्राम रील्स पर व्यूज आ रहे हैं, तो हम आपको कुछ आसान टिप्स बताएंगे, जो आपकी इंस्टाग्राम रील्स वायरल करने में मदद करेगी। बता दें कि इंस्टाग्राम रील्स मॉनिटाइज्ड हो गई है, जिससे आप इंस्टाग्राम रील्स बनाकर अच्छी कमाई भी कर सकते हैं।

टेक्स्ट
इंस्टाग्राम Reels के फ्रंट में शार्ट टेक्सट लिखना अच्छा होता है, जिससे यूजर्स का ज्यादा इंगीजेमेंट होता है। हालांकि आप कितनी कलर्ड और क्रिएटिव कैप्शन लिख सकते हैं, वही आपकी रील्स के वायरल होने की वजह बनेगाग। जबकि Reels से जुड़ी डिटेल को नीचे डिस्क्रिप्शन में लिखना चाहिए। साथ रील पर टैगिंग और हैशटैग करना चाहिए।

स्टीकर
इंस्टाग्राम रील्स पर आपको कैप्शन ऐड करना चाहिए। साथ ही GIFs और स्टीकर का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके अलावा लोकेशन को जरूर ऐड करना चाहिए। जिससे रील्स के लोकेशन के बारे में यूजर को समझने में आसानी होती है।

AR इफेक्ट
अगर आप अच्छी रील्स बनाना चाहते हैं, तो आपको इंस्टाग्राम रील्स की गैलरी से AR इफेक्ट का इस्तेमाल करना चाहिए। जिसे दुनियाभर के इंस्टाग्राम क्रिएटर्स की तरफ से बनाया जाता है। यहां आपको ढ़ेर सारे AR इफेक्ट मिलते हैं।

फिल्टर
इंस्टाग्राम रील्स को अलग-अलग फिल्टर का इस्तेमाल करना चाहिए। इंस्टाग्राम रील्स पर आपको लेफ्ट स्वाइप करने पर ढ़ेर सारे फिल्टर्स मिलेंगे। जिसकी मदद से आप शानदार इंस्टाग्राम रील्स बना सकते हैं।

ऑडियो
इंस्टाग्राम पर कई ऑडियो क्लिप वायरल होती है। इसलिए आपको वायरल ऑडियो क्लिप का इस्तेमाल करके रील्स बनाना चाहिए। साथ ही आप इंस्टाग्राम म्यूजिक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप चाहें, तो वाइस ओवर का इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही कुछ इफेक्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

फ्रेम
इंस्टाग्राम रील्स को बनाने के लिए हमेशा फुल साइज फ्रेम का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे आपकी रील्स देखने में काफी शानदार नजह आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *