KBC का मैनेजर बताकर कांकेर की महिला से एक लाख रुपए की ठगी

कांकेर,कौन बनेगा करोड़पति टीवी सीरियल का मैनेजर बनकर अज्ञात व्यक्ति ने शहर की एक महिला से लगभग एक लाख रुपये की ठगी कर ली। महिला ने लाटरी लगने के झांसे में आकर अलग-अलग बैंक खातों में लगभग एक लाख रुपये जमा कराया। वहीं जब महिला को अपने साथ ठगी होने का एहसास हुआ तो उसने मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस से की है। कोतवाली ने पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण की जांच शुरू कर दी है। शहर के आमापारा निवासी गृहिणी निर्मला दीपक(50) पत्नी दिनेश दीपक ने थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 11 नवंबर को सुबह लगभग दस बजे किसी अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल नंबर 923040653410 से कॉल किया और बताया कि वह टीवी सीरियल कौन बनेगा करोड़पति कार्यक्रम का चीफ मैनेजर है।

उसने महिला को बताया कि आपके नाम 25 लाख रुपये की लॉटरी लगी है और 8518908390 मोबाइल नंबर दिया और कहा कि इस नंबर से कॉल कर पूछ लो। जिस पर निर्मला दीपक ने उक्त नंबर पर फोन लगाया। जिसमें उसे एक व्यक्ति ने बताया कि आपके नाम से 25 लाख रुपये की लाटरी लगी है। जिसे प्राप्त करने के लिए 12200 रुपया जमा करना है, कहकर एक खाता नंबर 28360100019658 सुखराम प्रसाद का दिया। जिस पर खाता में 12200 रुपया जमा करने बाद उन्होंने फिर बताया कि आपका लाटरी 25 लाख रुपये को हम लोग लाएंगे तो इन्कम टैक्स पर एक लाख रुपया का एक हजार रुपया इन्कम टैक्स लगे हैं, इस राशि को 46400100002037 आलोक सिंह के नाम के खाते में 25000 रुपया जमा करवाया। जिसके बाद उन्होंने कहा कि सोनी टीवी वाले और लॉटरी प्रभारी आपका 25 लाख रुपया लेकर रायपुर एयरपोर्ट में है, उनके आने जाने और रहने की खर्चा तीस-तीस हजार रुपया खाता नंबर 5201019601871 में डालना होगा।

जिस पर खाता नंबर 5201019601871 में 30000 रुपया व खाता नंबर 520101257218820 पर 30000 रुपया ट्रांसफर कर दिया। जिसके बाद भी उन्होंने लॉटरी की राशि नहीं दी और कहा कि आपकी लाटरी का पैसा 25 लाख रुपया को स्टेट ट्रांसफर करने के लिए 110000 रुपये की और मांग की। लगातार पैसा मांगने से समझ आ गया कि यह फ्राड हुआ है। अज्ञात व्यक्ति ने कौन बनेगा करोड़पति कार्यक्रम का चीफ मैनेजर बताकर -झांसा देकर अलग-अलग खाता नंबर में कुल रकम 97200 रुपया जमा कराया। मेरे साथ अज्ञात व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी की। पुलिस ने महिला की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *