रायपुर, यदि सबकुछ ठीक रहा तो आने वाले दिनों में राजधानी में भी महानगरों की तर्ज पर एक जेम्स एंड ज्वेलरी पार्क बनाया जाएगा। बताया जा रहा है कि इसके लिए राज्य शासन ने मंजूरी भी दे दी है। पिछले दिनों इस संबंध में रायपुर सराफा कारोबारियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात भी की थी। बताया जा रहा है कि अभी जेम्स एंड ज्वेलरी पार्क बनाने की घोषणा हुई है और कुछ दिनों में इसकी रूपरेखा तय होगी। ज्वेलरी पार्क होने से सबसे बड़ा फायदा तो यह होगा कि विक्रेता, निर्माताओं और डिजाइनर के साथ ही हॉलमार्क सेंटर एक स्थान पर आ जाएगा। कारीगरों के लिए भी अलग से व्यवस्था रहेगी। साथ ही इस पार्क में ज्वेलरी डिजाइनिंग के लिए अलग से एक कार्यालय भी शुरू किए जा सकते हैं, जिनके लिए अभी तक यहां के विद्यार्थी महानगरों की दौड़ लगाते थे। अभी तक इसके लिए स्थान चिन्हित नहीं किया गया है।
यह होगा फायदा
1 एक छत के नीचे ही होलसेल और रिटेल कारोबार आ जाएगा।
2 सराफा कारोबार के साथ ही इसके डिजाइनिंग, निर्माण और हालमार्क सेंटर भी बनाया जाएगा।
3 मुख्य सराफा बाजार पर व्यावसायिक और असुविधाजनक भार कम होगा।
4 बहुमंजिला सराफा बाजार में दुकानों के साथ ही ऊपर हॉल बनाकर एक्जीबिशन या दूसरे उपयोग भी लाए जा सकेंगे।
सभी का होगा फायदा
जेम्स एंड ज्वेलरी पार्क होना वाकई फायदेमंद चीज है। इससे कारोबार के साथ ही सरकार के राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी। पिछले दिनों इस संबंध में कारोबारियों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात भी की थी। – हरख मालू, अध्यक्ष, रायपुर सराफा एसोसिएशन