रायपुर, एडवेंचर गेम के दौरान 25 फीट ऊंचाई से गिरने के बाद घायल बच्ची के मामले में आखिरकार पुलिस ने द रेडिएंट वे स्कूल के संचालक और प्राचार्य को गिरफ्तार कर लिया। वहीं एडवेंचर कंपनी के संचालक समेत दो लोगों पर नाम पर अपराध कायम किया गया। दोनों अभी फरार हैं। शुक्रवार को पुलिस ने स्कूल डायरेक्टर समीर दुबे, प्राचार्य भावना दुबे, एडवेंचर इवेंट कंपनी राहुल गुप्ता और आकाश कुमार पर धारा 337, 338 और आइपीसी की धारा 34 के तहत मामला दर्ज किया है। घटना के चौथे दिन पुलिस ने गिरफ्तारी की। हालांकि डायरेक्टर-प्राचार्य को थाने से ही जमानत मिल गई। पुलिस ने भले ही कार्रवाई की है लेकिन खानापूर्ति की तरह है। घटना 12 नवंबर की है। रविवि स्थित द रेडिएंट वे स्कूल में सुबह एडवेंचर गेम के दौरान 11 साल की कर्तिषा त्रिवेदी 25 फीट ऊंचाई से गिरने की वजह से गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसका इलाज एम्स में चल रहा। एडवेंचर गेम को लेकर इवेंट कंपनी और स्कूल प्रबंधन की घोर लापरवाही सामने आई। पुलिस ने पहले दिन स्कूल प्रबंधन पर धारा 337 के तहत मामला दर्ज किया था, लेकिन तीन दिन बीतने के बादकिसी के खिलाफ नामजद मामला और गिरफ्तारी नहीं हुई। आखिरकार चौथे दिन शुक्रवार को चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस की जांच में लापरवाही सामने आने पर चार के खिलाफ नाम जद मामला दर्ज किया गया।
मामले की जांच पूरी होने पर चार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। स्कूल डायरेक्टर समीर दुबे, प्राचार्य भावना दुबे को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं एडवेंचर गेम करवाने वाले अभी फरार हैं। राहुल गुप्ता और आकाश कुमार पर मामला दर्ज किया गया। – गौतम गावडे, थाना प्रभारी, सरस्वती नगर