बीजापुर-बीजापुर कलेक्टर के डी कुंजाम के निर्देशानुसार अनुविभागीय राजस्व अधिकारी हेमेन्द्र भुआर्य ने जिले में धान के अवैध परिवहन और अवैध भण्डारण के खिलाफ अभियान चलाकर जप्ती की कार्रवाई की जा रही है।भण्डारण और वाहनों की चेकिंग कर लगभग 178.4 क्विंटल धान जप्त किया गया। कलेक्टर के डी कुंजाम ने धान के अवैध परिवहन तथा अवैध भण्डारण के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।जिले के सीमावर्ती धान खरीदी केन्द्रों में अन्य राज्यों से धान लाकर बेचने की आशंका के चलते चेकिंग दल गठित किए गए हैं।अनुविभागीय अधिकारी राजस्व हेमेंद्र भूआर्य,तहसीलदार टी पी साहू एवं खाद्य अधिकारी बीएल पदमाकर ने सुरक्षाकर्मियों के साथ बीजापुर के मार्केट और दुकानों एवं बनाए गए चेक पोस्ट का निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लिया। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भैरमगढ़ ए आर राना एवं खाद्य निरीक्षक द्वारा जप्ती की कार्रवाई की गई है।
अवैध धान परिवहन और अवैध भंडारण के खिलाफ कार्रवाई शुरू।
