रायपुर। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन रायपुर का शनिवार को दिवाली मिलन और शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन प्रोफेसर जेएन पांडे हायर सेकेंडरी स्कूल में हुआ। कार्यक्रम का आयोजन जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश सोनकला और महिला प्रकोष्ठ जिला प्रभारी टिकेश्वरी साहू के संयुक्त नेतृत्व में किया गया। इसमें मुख्य अतिथि प्रांतीय संयोजक सुधीर प्रधान उपस्थित रहे। जबकि अध्यक्षता प्रांतीय उपाध्यक्ष देवनाथ साहू ने की। वहीं विशिष्ट अतिथि प्रांतीय कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र पारीख, भूषण चन्द्राकर, अंजुम शेख, योगेश सिंह ठाकुर, सुखनंदन साहू, अंजलि परिहार, ऊषा साहू, महेंद्र चौधरी, कैलाश साहू, दिनेश आडिल, नंदकुमार साहू उपस्थित रहे।
इस दौरान सभी अतिथियों और पदाधिकारियों ने 51 दीये और फूलझड़ी जलाकर दीवाली मिलन का कार्यक्रम मनाते हुए एक-दूसरे को बधाई दी। वहीं उपस्थित सभी पुरुष व महिला प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों को सुधीर प्रधान, देवनाथ साहू, शैलेन्द्र पारीख और ओमप्रकाश सोनकला ने शपथ दिलाते हुए उनको नियुक्ति पत्र प्रदान किया। सभा को संबोधित करते हुए प्रांतीय संयोजक सुधीर प्रधान ने कहा कि हमारे संगठन द्वारा अभी संविलियन प्राप्त हुई है, बहुत जल्द हमें क्रमोन्नति और पदोन्नति का भी लाभ संगठन द्वारा ही प्राप्त होगा। प्रांतीय उपाध्यक्ष देवनाथ साहू ने कहा कि हमारे संगठन द्वारा विभिन्न मांगों सहित पुरानी पेंशन बहाली के लिए आगामी रणनीति तैयार की जा रही है।
कार्यक्रम का संचालन शिव साहू ब्लॉक सचिव अभनपुर और आभार डॉक्टर सी. एल. साहू जिला सचिव ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख रूप से प्रफुल्ल मांझी, मनोज मुछावड़, जितेंद्र मिश्रा, कृष्ण कुमार जांगड़े, टेकरामकंवर, प्रशांत साहू तुलाराम रात्रे, जागृति साहू राखी शर्मा, नीता साहू, रूद्रनारायण तिवारी, समर अब्बासी, राजेंद्र शर्मा, पुरंजन साहू, गिरवर सोनवानी, सुधा अवस्थी सहित आदि उपस्थित रहे।