रायपुर : मुख्यमंत्री बेमेतरा में करेंगे 98 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन

रायपुर, 18 नवम्बर 2019

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल कल 19 नवम्बर को बेमेतरा जिले के प्रवास के दौरान 97 करोड़ 82 लाख रूपए के विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण-भूमिपूजन करेंगे। इनमें 64 करोड़ 42 लाख रूपए के 57 कार्यो का भूमिपूजन और 33 करोड़ 40 लाख रूपए के 13 विकास कार्यों का लोकार्पण शामिल है। कार्यक्रम में वे महिला एवं बाल विकास, मछली पालन विभाग, उद्यान, कृषि, श्रम, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत 120 हितग्राहियों को लगभग 13 लाख रूपए की सामाग्री का वितरण भी करेंगे।
मुख्यमंत्री जिन पूर्ण हो चुके कार्यों का लोकार्पण करेंगे उनमें 17 करोड़ 62 लाख रूपए की लागत से निर्मित हथमुड़ी व्यपर्वतन योजना के नहर रिमाण्डलिंग एवं लाइनिंग कार्य, 4 करोड़ 65 लाख रूपए की लागत से शासकीय पी.जी कॉलेज बेमेतरा का भवन, एक करोड़ 31 लाख रूपए की लागत से लाइवलीहुड कॉलेज में 50 सिटर बालक छात्रावास, 5 करोड़ 77 लाख रूपए की लागत से जिला मुख्यालय बेमेतरा में शासकीय आवास, बेमेतरा ब्लाक के नवागांव में 58 लाख रूपए की लागत से शासकीय हाई स्कूल उन्नयन कार्य, 2 करोड़ 25 लाख रूपए की लागत से साजा विधानसभा क्षेत्र के हाथीडोब, अकलवारा, जाता-मूसवाडीह नल-जल प्रदाय योजना, बोरतरा, हरडूवा आवर्धन नल-जल प्रदाय योजना का लोकार्पण शामिल है।

मुख्यमंत्री जिन नए स्वीकृत कार्याें का भूमिपूजन करेंगे इनमें मुख्य रूप से नगर पालिका परिषद के अंतर्गत एक करोड़ 76 लाख 49 हजार रूपए के विभिन्न निर्माण कार्य, 7 करोड़ 32 लाख रूपए की लागत से शिवनाथ उद्वहन सिंचाई योजना के मुख्य नहर, माइनर नहरों का रिमाडलिंग एवं पक्के कार्याे का जीर्णाेद्धार तथा नहर विस्तार कार्य, एक करोड़़ 37 लाख रूपए की लागत से जिला चिकित्सालय बेमेतरा के लिए चार नग स्टाफ क्वार्टर, एक करोड़ 16 लाख रूपए की लागत से विकासखण्ड नवागढ़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नांदघाट एवं बेरला विकासखण्ड के आनंदगांव में चार नग स्टाफ क्वार्टर निर्माण सहित अनेक निर्माण कार्य शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *