तीसरी बार आदिवासी महिला बनेगी जिला पंचायत अध्यक्ष

कोरबा।

जिले के अस्तित्व में आने के बाद पांचवे त्रिस्तरीय चुनाव में जिला पंचायत अध्यक्ष का पद तीसरी बार अनुसूचित जनजाति (अजजा) महिला के लिए आरक्षित हुआ है। इससे पहले वर्ष 2004-05 और 2009-10 में भी अजजा महिला के लिए आरक्षित था। इसमें शकुंतला कंवर चुनी गई थीं। सोमवार को जिला पंचायत के सभागार में जिला पंचायत सदस्यों के लिए क्षेत्रवार लॉटरी सिस्टम से जिला निर्वाचन अधिकारी ने आरक्षण तय किया। आरक्षण प्रक्रिया में 12 जिला पंचायत क्षेत्र में से सात में पᆬेरबदल हुआ है, जबकि पांच क्षेत्र में स्थिति यथावत है। जिला पंचायत सदस्यों के अलावा जनपद अध्यक्ष और 114 सदस्यों के क्षेत्रवार सीट का आरक्षण किया गया। आरक्षण के बाद स्थानीय चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई है।

जिला और जनपद पंचायत के क्षेत्रवार आरक्षण से पर्दा हट गया है। चुनाव के लिए वर्गवार क्षेत्र निर्धारणर होने से चुनाव लड़ने के इच्छुक प्रत्याशी अब राजनैतिक विसात पर अपनी दावेदारी के लिए आगे आने लगे हैं। आरक्षण के बाद स्थिति तय हो गई है। जिला पंचायत क्षेत्रों में सामान्य सीट को लेकर कश्मकश की स्थिति देखी जा रही है। कटघोरा ब्लॉक का क्षेत्र क्रमांक पांच पूर्व वर्ष की तरह इस बार पिᆬर सामान्य महिला के लिए आरक्षित है। सामान्य मुक्त सीट इस बार पाली ब्लॉक से ताल्लुक क्षेत्र क्रमांक सात है। पिछले चुनाव में क्षेत्र क्रमांक छह सामान्य मुक्त था। सामान्य मुक्त वाले सीट में चुनाव लड़ने वालों की संख्या अधिक होती है। पिछले चुनाव में भी क्षेत्र क्रमांक छह में सबसे अधिक 13 प्रत्याशी थे। जिला पंचायत में आगामी चुनाव में जीत कर जाने वाली महिला प्रतिनिधियों की तादाद पुरुषों से अधिक रहेगी। जिला पंचायत में जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर किरण कौशल की उपस्थिति में लॉटरी सिस्टम से आरक्षण तय किया गया। इस दौरान राजनैतिक दलों से जुड़े कार्यकर्ता और सदस्य उपस्थित थे। आरक्षण प्रक्रिया पूर्ण कराने में जिन अन्य अधिकारियों का योगदान रहा उनमें एडीएम प्रियंका ऋषि महोबिया डिप्टी कलेक्टर संजय अग्रवाल, बीपी भारद्वाज, अंकेक्षक जेएस पैकरा आदि शामिल रहे।

कोरबा जनपद अध्यक्ष के लिए उठापटक

जिला पंचायत की तरह जनपद क्षेत्रों के आरक्षण में पᆬेरबदल हुआ है। जिला पंचायत सदस्य की तरह अब जनपद अध्यक्ष में दावेदारी दिखाने लिए राजनैतिक सक्रियता बढ़ गई है। अध्यक्ष पद को लेकर हुए आरक्षण पर गौर करें तो पाली अजजा मुक्त और करतला अजजा महिला के लिए आरक्षित हो गई है। खास तौर पर जिला मुख्यालय होने से कोरबा जनपद में अध्यक्ष का पद अजजा मुक्त होने से राजनैतिक घटकों में कयास का दौर अधिक तेज हो गया है।

राजनैतिक दलों की बढ़ी सक्रियता

एक समय था जब स्थानीय चुनाव में राजनैतिक दलों का कोई सरोकार नहीं होता था, लेकिन पिछले चुनाव के बाद गहमागहमी की स्थिति देखी जा रही है। उससे स्पष्ट हो गया है कि आगामी चुनाव में राष्ट्रीय राजनैतिक दलों से सरोकार रखने वाले कद्दावर नेताओं का स्थानीय चुनाव में दखल रहेगा। खासकर प्रदेश में सत्तासीन कांग्रेस सरकार के लिए स्थानीय चुनाव में दल से जुड़े लोगों के बीच पद में काबिज होने के लिए घमासान रहेगी।

जिला पंचायत क्षेत्र के आरक्षण

क्षेत्र क्रमांकपहलेअब

1 कोरबाअजजा मुक्तअजजा मुक्त

2 कोरबाअजा महिलाअजा महिला

3 करतलाअजजा महिलाअजजा महिला

करतलाअपिव महिलासामान्य महिला

5 कटघोरासामान्य महिलासामान्य महिला

6 कटघोरासामान्य मुक्तपिव महिला

7 पालीसामान्य महिलासामान्य मुक्त

8 पालीअजजा महिलाअजजा मुक्त

9 पालीअजजा मुक्तअजजा महिला

पोड़ी-उपरोड़ाअजजा महिलाअजजा मुक्त

11 पोड़ी-उपरोड़ाअजजा मुक्तअजजा महिला

12 पोड़ी-उपरोड़ाअजजा महिलाअजजा महिला

जनपद अध्यक्ष पद का आरक्षण

जनपदपहलेअब

करतलाअजजा मुक्तअजजा महिला

पालीअजजा मुक्तअजजा महिला

कोरबाअजजा महिलाअजजा मुक्त

कटघोराअजजा महिलाअजजा महिला

पोड़ी-उपरोड़ाअजजा महिलाअजजा मुक्त

114 जनपद क्षेत्र का आरक्षण

ब्लॉकअजाअजजापिवसामान्य

महिलामुक्तमहिलामुक्तमहिलामुक्तमहिला मुक्त

कोरबा0201-0707-0100-0303

करतला0201-0606-0201-0303

कटघोरा0101-0504-0100-0302

पाली0101-0706-0201-0303

पोड़ी उपरोड़ा0100-0909-0000-0303

जिला पंचायत सभागार में 12 जिला पंचायत व 114 जनपद क्षेत्र का आरक्षण लॉटरी सिस्टम से तय किया गया। लॉटरी सिस्टम से ही पांचों जनपद अध्यक्षों का आरक्षण भी तय किया गया। इस दौरान राजनैतिक दल से जुड़े जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

– संजय अग्रवाल, डिप्टी कलेक्टर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *