नाले मे मिली युवक की लाश

बिलासपूर :  शहर के टिकरापारा यादव मोहल्ला के पीछे कंस्ट्रक्शन कॉलोनी के नाले में एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई।वहीं मृतक के बगल मे एक युवक घायल अवस्था मे मिला है।

गुरुवार की सुबह तारबाहर पुलिस को आसपास के लोगों ने कंस्ट्रक्शन कॉलोनी के नाले में एक युवक की लाश पड़ी होने की सूचना दी ।वही लाश के बगल में एक युवक गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ा मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश की शिनाख्त करने का प्रयास किया लेकिन बहुत देर तक पुलिस को शिनाख्त में सफलता नहीं मिल सकी। दोपहर में पुलिस को युवक के जूना बिलासपुर इलाके का निवासी होने और उसका नाम राम लाल सोनी के रूप में पहचान करने में सफलता मिली ।वहीं घायल युवक टिकरापारा का रहने वाला रामायण दास मानिकपुरी बताया जा रहा है।पुलिस ने घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है वहीं मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में भेजा गया है। मृतक के गले में चोट के निशान को देखते हुए हत्या की आशंका जताई जा रही है ।एडिशनल एसपी शहर ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद और घायल युवक के होश में आने के बाद मामले का खुलासा हो जाएगा ।उन्होंने हत्या की आशंका से इनकार नहीं किया है।बहरहाल पुलिस घायल युवक के होश में आने का इंतजार कर रही है।

ओमप्रकाश शर्मा
एडिशनल एसपी सिटी बिलासपुर

रिपोर्ट संजय यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *