गरियाबंद : गरियाबंद जिले से लगे आरंग क्षेत्र में हांथीयो का झुंड से लोग खासा परेशान है…वन विभाग की नाकामी के कारण आरंग क्षेत्र में आये 16 हाथियों का दल अब आक्रामक हो गया है जिससे लोगों की जान जा रही है, ताज़ा मामला आरंग के ग्राम गुदगुदा की है जहाँ अपने फसल की रखवाली कर रहे किसान को हाथियों ने पटक पटक कर मौत के घाट उतार दिया. 70 वर्षीय मृतक दाऊलाल साहू आरंग के पास ग्राम रानीसागर का निवासी था जो ग्राम गुदगुदा में अपने परिवार के साथ खेती करता था.फसल काटने के बाद वह अपने फसल की रखवाली करने घर के बाहर सोया था,बीती रात करीब 12 बजे के आसपास हाथियों का दल उसके खेत मे पहुँच गया और सोये हुए दाऊलाल को पटक पटक कर मार डाला,जब उनके परिजनों को हाथियों के चिल्लाने की आवाज़ सुनाई दी तब वे उठे,वे कुछ कर पाते इससे पहले ही दाऊलाल की मौत हो चुकी थी,हाथियों ने मृतक को इतना पटका की दाऊलाल का तांग उखड़ गया..जिससे हाथियों के गुस्से का अंदाजा लगाया जा सकता है। घटना के बाद आसपास के गांव में लोग काफी डरे हुए है तथा वन विभाग के प्रति नाराज़गी है।लोगो का कहना है कि यहां 5 दिन से हाथियों का दल डेरा जमाए है लेकिन वन विभाग हाथियों को वापस भेजने में पूरी तरह नाकाम रही है..
रिपोर्ट दीपक वर्मा