श्योपुर
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को श्योपुर जिले में दो सिंचाई परियोजनाओं और मेडिकल कालेज निर्माण के लिए भूमिपूजन और लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत अन्य मंत्री भी मौजूद रहे। सीएम चौहान रविवार को 414.79 करोड़ लागत की मूंझरी वृहद सिंचाई परियोजना और 258 करोड़ लागत वाले शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय श्योपुर के निर्माण के लिए भूमिपूजन किया।
234 करोड़ का तेंदूपत्ता बोनस बांटा
सीएम शिवराज ने यहां 234 करोड़ का तेंदूपत्ता बोनस भी हितग्राहियों को बांटा। इसके साथ ही 167.58 करोड़ रुपए लागत की चंबल सूक्ष्म सिंचाई योजना का लोकार्पण भी किया। इससे 52 गांवों की 12 हजार हेक्टेयर भूमि सिंचिंत होगी। वहीं मूंझरी वृहद सिंचाई परियोजना से 34 गांवों की 11500 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी और 119 गांवों को पीने का पानी मिलेगा।