नई दिल्ली.
दिल्ली पुलिस ने रविवार को नौकरी दिलाने के बहाने ठगी करने वाले 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। एक फर्जी कॉल सेंटर के जरिए आरोपित लोगों से नौकरी के बहाने ठगी की वारदात को अंजाम देते थे। रविवार को दिल्ली पुलिस ने आमिर जीशम, राहुल सिंह राजावत, रेखा और शिवम शर्मा को ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
दिल्ली पुलिस की ओर से जानकारी दी गई कि द्वारका के सेक्टर-7 में फर्जी कॉल सेंटर से 10 मोबाइल फोन, 01 लैपटॉप, 07 एटीएम कार्ड, सिम कार्ड, पासबुक/चेक बुक और दस्तावेज बरामद किए गए।