जगदलपुर
जिले के बास्तानार विकासखंड के ग्राम बुरगुम की महिला की 18 किलोमीटर दूर बारसूर में प्रसव की खबर को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके चतुवेर्दी ने झूठी और भ्रामक बताया है।
उन्होंने बताया कि बूरगुम की प्रमिला मंडावी को प्रसव पीड़ा प्रारंभ होने पर खाट से 18 किलोमीटर दूर ले जाने की खबर पूरी तरह झूठी एवं भ्रामक है। उन्होंने इस घटना को स्पष्ट करते हुए बताया कि प्रमिला को प्रसव पीड़ा प्रारंभ होने की जानकारी 102 के माध्यम से प्राप्त हुई, जिस पर 102 महतारी एक्सप्रेस का दल प्रमिला को लेने बुरगुम पहुंचा। बुरगुम में प्रमिला का घर पटेलपारा में अत्यंत दुर्गम स्थान पर होने के कारण उसके घर से लगभग 70 से 80 मीटर दूर 102 महतारी एक्सप्रेस की वाहन को खड़ी कर प्रमिला को वाहन तक लाने का प्रबंध किया गया और चिकित्सा दल द्वारा प्रमिला के स्वास्थ्य परीक्षण के पश्चात लगभग 5 किलोमीटर दूर मुतनपाल स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रमिला को भर्ती किया गया। यहां प्रमिला ने सामान्य प्रसव के माध्यम से स्वस्थ शिशु को जन्म दिया तथा वर्तमान में जच्चा और बच्चा दोनों ही पूरी तरह स्वस्थ हैं।