Chhattisgarh Jewellery Park: पंडरी में बनेगा मध्यभारत का पहला जेम्स एंड ज्वेलरी पार्क

रायपुर। पंडरी में पांच एकड़ क्षेत्र में मध्यभारत का पहला जेम्स एंड ज्वेलरी पार्क बनने वाला है। बताया जा रहा है कि यहां रिटेल और होलसेल की 500 दुकानों के साथ ही कारीगरों और डिजाइनिंग के लिए अलग से शॉप्स होंगे। इसके साथ ही बैंक, फूड काउंटर, सुरक्षा व्यवस्था का ध्यान रखते हुए सेंट्रल लॉक सिस्टम रखने की तैयारी की जा रही है। गौरतलब है कि पिछले दिनों राज्य शासन ने इसे बनाए जाने की घोषणा भी की है। रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हरख मालू ने बताया कि राजधानी में जेम्स एंड ज्वेलरी पार्क खोले जाने की मांग काफी समय से की जा रही थी और इससे फायदा प्रदेश के लोगों को ही होगा। बाहरी कंपनियां आएंगी। साथ ही ज्वेलरी के क्षेत्र में और भी नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। उन्होंने कहा कि यह कारोबारियों के साथ ही उपभोक्ताओं के लिए भी फायदेजनक रहेगा।

विशेषज्ञों की ली जाएगी मदद

सूत्रों के अनुसार राज्य शासन द्वारा बनाए जाने वाले इस जेम्स एंड ज्वेलरी पार्क को जल्द बनाए जाने की कवायद चल रही है और बड़े जोरशोर से इसका नक्शा भी बनाया जा रहा है। इसे पूरी तरह से तैयारी बाहर से विशेषज्ञों की भी मदद ली जाएगी। ताकि बनने वाले जेम्स एंज ज्वेलरी पार्क अंतरराष्ट्रीय स्तर का हो सके।

अभी से आए 300 आवेदन

बताया जा रहा है कि रायपुर सराफा एसोसिएशन के पास अभी की स्थिति में ही 300 आवेदन आ चुके है। आने वाले आवेदनों में राजधानी सहित प्रदेश भर के सराफा कारोबारियों के साथ ही दिल्ली,मुंबई की भी बड़ी-बड़ी ज्वेलर्स कंपनियां यहां आने को तैयार है। जेम्स एंड ज्वेलरी पार्क बनने के बाद होलसेल और रिटेल कारोबार एक छत के नीचे होने के साथ ही कारीगरों के लिए बनवाई, गलाई और डिजाइनिंग की भी अलग से व्यवस्था रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *