बीजापुर 20 नवम्बर 2019ः– मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का प्रथम बीजापुर प्रवास के मद्देनजर पर बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक विक्रम शाह मण्डावी एवं कलेक्टर के.डी. कुंजाम, एसपी दिव्यांग पटेल ने अन्य अधिकारियो के साथ सभा स्थल मिनी स्टेडियम, जिला अस्पताल,गोठान का औचक निरीक्षण किया। विधायक ने सभी विभागों के विभाग प्रमुखों को कार्यक्रम को देखते हुए जल्दी से तैयारी पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला अस्पताल में मरीजों की जानकारी एवं साफ सफाई करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. पुजारी को दिए। उन्होनें जिला अस्पताल में सिटी स्केन व अन्य गतिविधियों का जायजा लिया। मिनी स्टेडियम मैदान में डोम, मंच, स्टाल, बिजली , पानी के बारे में भी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री प्रवास के मद्देनजर युद्धस्तर पर तैयारियां प्रारंभ,विधायक मण्डावी ने किया औचक निरीक्षण।
