मलेरिया मुक्त बीजापुर के लिए हुआ मच्छरदानी का वितरण।

बीजापुर-बीजापुर जिला स्तरीय मच्छरदानी वितरण कार्यक्रम ईटपाल में मुख्य अतिथि बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक विक्रम शाह मण्ड़ावी ने शुभारंभ किया।

विधायक विक्रम मण्डावी ने कहा कि जिले में लगभग 01 लाख 50 हजार मच्छरदानी का वितरण किया जायेगा। उन्होनें कहा कि मच्छरदानी का उपयोग विधिवत करें एवं अपने परिवार को मलेरिया के प्रकोप से मुक्त रखें, जिले में मलेरिया के प्रकोप को देखते हएु शासन द्वारा हर परिवार को मच्छरदानी उपलब्ध कराने का निर्णय लिया। इसके लिए सभी को आगे आकर शासन स्तर पर योजनाओं को लाभ आवश्यक लेवें। उन्होनें पोटाकेबिन, आश्रम, छात्रावासों में भी मच्छरदानी वितरण करने के लिए डाॅ. पुजारी को अवगत कराया।कलेक्टर के.डी. कुंजाम ने कहा कि जिले में अधिकतर मलेरिया से पीड़ित मरीज मिलते है जिसको समय रहते जिला अस्पताल में जाकर ईलाज करावें। मलेरिया एक जानलेवा बीमारी है इस पर लापरवाही बिल्कुल भी ना बरते। मलेरिया से बचाव के लिए मच्छरदानी का उपयोग करने के लिए कहा। डाॅ.पुजारी ने भी मलेरिया के लक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी दी।स्थानीय विधायक विक्रम मण्डावी, कलेक्टर के.डी. कुंजाम, वनमण्डलाधिकारी डी.के.साहू एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालू राठौर व जनप्रतिनिधियों द्वारा ईटपाल के ग्रामीणों, गर्भवती महिलाओं को मच्छरदानी वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *